
सक्ती/बाराद्वार – स्थानीय श्रीराम मंदिर परीसर में 14 से 22 अप्रैल तक श्री रामकृष्ण नाम जप सप्ताह महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके अंतिम दिवस 22 अप्रैल को शाम 4 बजे श्रीराम मंदिर से श्रीकृष्ण भगवान को पालकी में सजाकर युगल सरकार की पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु नाचते गाते एवं भजन किर्तन करते हुए नगर भ्रमण पश्चात श्रीराम मंदिर पहूॅचकर संपन्न हुई, जिसके बाद 8 दिवसीय आयोजन का समापन हुआ। पालकी यात्रा का नगर के विभिन्न जगहों एवं घरों में फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया एवं युगल सरकार की आरती की गई। 8 दिन तक चले धार्मिक आयोजन में लगातार चौबीस घंटे बिना रूके भगवान श्रीकृष्ण जी की फेरी हरे रामा हरे कृष्ण के बोल के साथ लगाई गई। श्री रामकृष्ण नाम जप सप्ताह महायज्ञ के आयोजन में नगर सहित आसपास के गॉव से श्रद्धालुओ की भीड पहुॅची एवं श्रीराम कृष्ण नाम का संकीर्तन करते हुए फेरी लगाई गई। इस दौरान नगर के श्रीराम मंदिर परिसर में श्री रामकृष्ण नाम जप सप्ताह महायज्ञ आयोजन के आस्था के केन्द्र में श्रद्धा एवं भक्तिभाव का माहौल देखने को मिला।