परीक्षाएं खत्म, उसके बाद भी भीषण गर्मी में लग रहे स्कूल

सक्ती – जिले में भीषण गर्मी पड़ने लगी है उसके बाद भी अधिकांष स्कूलों का संचालन किया जा रहा है ऐसे में स्कूलों में पहुंच रहे बच्चे सूरज की तपिश से तप रहे। भीषण गर्मी के बीच बच्चों का आना-जाना हो रहा है। तापमान में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, दोपहर में तो सूरज आग बरसा रहा है। लोगों को छांव का सहारा भी लेना पड़ रहा है। बावजूद इसके बच्चे तपते नजर आ रहे हैं। परीक्षाएं खत्म होने के बाद भी स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।
अप्रैल के महीने में अचानक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो जाने के बाद से जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी भीषण गर्मी पड़ने लगी है। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक निकलना भी कठिन हो गया है, सूरज की किरणें झुलसा रही है। हीट वेव की स्थिति निर्मित हो जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है। भीषण गर्मी के बीच स्कूलों का संचालन कराए जाने से स्कूली बच्चों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है तपिश और सूरज की तेज किरणों के बीच बच्चे स्कूल आना जाना करते नजर आते हैं।