शिक्षासक्ती जिला

संस्कार सेंट्रल स्कूल, जैजैपुर में भव्यता के साथ संपन्न हुआ ‘द फाउंडेशन फिएस्टा’ वार्षिक उत्सव

जैजैपुर। संस्कार सेंट्रल स्कूल, जैजैपुर में ‘द फाउंडेशन फिएस्टा’ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ !

संस्कार सेंट्रल स्कूल, जैजैपुर ने दिनांक 26 अप्रैल 2025 को अपने वार्षिक उत्सव ‘द फाउंडेशन फिएस्टा’ का भव्य आयोजन किया, जिसने पूरे क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की। कार्यक्रम का आयोजन संध्या समय में अत्यंत सुंदर और आकर्षक साज-सज्जा के साथ किया गया था, जिसमें स्कूल प्रांगण को एलईडी लाइटिंग और भव्य मंच से सजाया गया था।इस गौरवपूर्ण अवसर पर 1000 से अधिक अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। संस्कार सेंट्रल स्कूल, जो कि एक प्रतिष्ठित सीबीएसई मान्यता प्राप्त संस्थान है, ने न केवल भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया बल्कि सभी आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट डिनर और स्नैक्स की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।

इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए क्षेत्र के अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं: श्री एन.के.चंद्रा (जिला शिक्षा अधिकारी, सक्ती),  राकेश अग्रवाल (सहायक जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति ), श्रीमति द्रौपदी किर्तन चंद्रा ( अध्यक्ष जिला पंचायत , शक्ति),

 श्री बलराम चंद्रा (अध्यक्ष, नगर पंचायत जैजैपुर),

श्रीमति पुष्पा परदेसी खुटे (अध्यक्ष, जनपद पंचायत जैजैपुर),श्रीमति जानकी सत्यानारायण चंद्रा (जिला पंचायत सदस्य),श्री उमा शंकर चंद्रा (पूर्व उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत जैजैपुर),

श्री राधेश्याम चंद्रा, दिलीप चंद्रा 

प्रभाकर चंद्रा (पार्षद, जैजैपुर)

ब्रह्मकुमारी संस्था से तुलसी दीदी और मधु दीदी ,गायत्री परिवार से श्री बी .आर. चंद्रा

सभी अतिथियों ने मंच पर आकर अपने विचार व्यक्त किए और संस्कार सेंट्रल स्कूल के शिक्षा स्तर, अनुशासन तथा आयोजन की भव्यता की खुलकर सराहना की।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. के. चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा 

“संस्कार सेंट्रल स्कूल ने जिस प्रकार का आयोजन प्रस्तुत किया है, वह निश्चित ही इस क्षेत्र के शिक्षा के स्तर और संस्कारों को दर्शाता है। यहाँ के विद्यार्थियों की अंग्रेज़ी में मंच संचालन क्षमता, उनका आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल अत्यंत प्रशंसनीय है। संस्कार सेंट्रल स्कूल का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है।” कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।

विद्यार्थियों ने पूरे कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी भाषा में किया, जो स्कूल में दिए जाने वाले उच्च स्तरीय शिक्षा और आधुनिकता का परिचायक है।

“भरतनाट्यम” का अद्भुत प्रदर्शन, जिसमें आराध्या चंद्रा, ओजल और काव्या ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

कक्षा 10 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “पहलगाम हमला” पर आधारित एक मार्मिक नाट्य अभिनय ने उपस्थित सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

इसके अलावा, विभिन्न नृत्य, गायन, योग प्रदर्शन, कविता वाचन, और नाट्य मंचन जैसे कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

संस्कार सेंट्रल स्कूल की प्रगति आज केवल जैजैपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे क्षेत्र में इसकी विशिष्ट पहचान बन चुकी है। चाहे वह शैक्षणिक परिणाम हो, सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ हों या नैतिक शिक्षा – हर क्षेत्र में विद्यालय ने उत्कर्ष की ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विगत वर्षों में विभिन्न प्रतियोगिताओं और परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय प्रबंधन ने अपने वक्तव्य में कहा,

“हम इस शानदार कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं। यदि आयोजन के दौरान किसी को कोई असुविधा हुई हो, तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। आपके अपार समर्थन से ही हम भविष्य में भी ऐसे भव्य आयोजन करते रहेंगे और संस्कार एवं शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छूते रहेंगे।”

विद्यालय प्रबंधन ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए और अधिक नवाचारात्मक गतिविधियों एवं आयोजनों की योजना बनाई गई है। अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेल, कला, संगीत और नैतिक शिक्षा के क्षेत्र में भी संस्कार सेंट्रल स्कूल नए मानक स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है

‘द फाउंडेशन फिएस्टा’ कार्यक्रम न केवल संस्कार सेंट्रल स्कूल के लिए बल्कि पूरे जैजैपुर क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बन गया। यह आयोजन सभी उपस्थित लोगों के मन में एक अमिट छाप छोड़ गया है और संस्कार सेंट्रल स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की एक मजबूत झलक प्रस्तुत की है।