शिक्षासक्ती जिला

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी में पदस्थ वरिष्ठ व्याख्याता हिंदी साहित्य छलिया दास वैष्णव के सेवानिवृत होने पर आयोजित किया गया विदाई समारोह

सक्ती/डभरा – अंचल का एकमात्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी में पदस्थ वरिष्ठ व्याख्याता हिंदी साहित्य छलिया दास वैष्णव का सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उमाशंकर पटेल पूर्व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं डॉ राजेंद्र चौधरी अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति व श्याम लाल वारे विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवराज वैष्णव नीधा वैष्णव दीनानाथ श्रीवास हीरालाल नायक मेहतर राम यादव उपस्थित थे । सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया । शाला परिवार के शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में उमाशंकर पटेल ने छलिया दास वैष्णव के जीवन से संबंधित घटनाओं के बारे में विशेष रूप से उल्लेख किया। डॉ राजेंद्र चौधरी ने शिक्षा एवं संस्कार के बारे में उपस्थित गुरुजनों को अवगत कराया । विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वारे ने कहा कि छलिया दास वैष्णव का शिक्षकीय जीवन उपलब्धियां से भरा रहा है उन्होंने अपने शिक्षकिय जीवन में हमेशा छात्रों के हित के बारे में अपना जीवन लगा दिया। दुर्गेश वैश्णव ने भी उनके बारे में विस्तार से जानकारी दिया। सेवानिवृत्त व्याख्याता छलिया दास वैष्णव ने कहा कि साला परिवार के प्यार एवं स्नेह को मैं हमेशा याद रखूंगा जब भी मेरे को साला परिवार की जरूरत पड़ेगी सेवा देने के लिए तैयार रहूंगा अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।स्वागत भाषण संस्था के प्राचार्य योगेंद्र पटेल ने दिया समारोह का सफल संचालन दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर संकुल के शैक्षिक समन्वयक ललित नारायण पटेल महादेव दास वैष्णव वरिष्ठ व्याख्याता मुकेश कुमार साहू वरिष्ठ व्याख्याता राकेश पटेल सत्यम पटेल चंद्रहास तिवारी श्रीमती मंजू पटेल पूनम सिदार नीलकंठ साहू लेखपाल विजय पांडे बनवारी वैष्णव गणेशाराम पटेल इंद्र कुमार पटेल प्रधान पाठक शहिद स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं अधिक संख्या में उपस्थित थे इसके बाद अपनी गृह ग्राम बघौद में प्रीति भोज का भव्य आयोजन किया गया आभार व्यक्त संस्था प्रमुख योगेंद्र पटेल ने किया।