सक्ती जिलासक्ती नगर

श्याम सुंदर अग्रवाल एवं आयुष शर्मा के मुख्य अतिथि में पुरस्कार वितरण संपन्न

सक्ति – जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुरस्कार वितरण श्याम सुंदर अग्रवाल एवं आयुष शर्मा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुए 27 अप्रैल को शक्ति जिला मुख्यालय के शक्तिपीठ में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें पूरे जिले से पांचवी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के प्राविण्य सूची के प्रथम तीन विद्यार्थी को प्रमाण पत्र ,मोमेंटो, साहित्य एवं नगद राशि जो की प्रथम के लिए ₹500, द्वितीय के लिए ₹400, एवं तृतीय के लिए ₹300 निर्धारित थी बच्चों को वितरण किया गया ।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनिय माताजी के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं

 दीप प्रज्वलित की गई ।इसके बाद अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन तत्पश्चात प्रमाण पत्र का वितरण एवं सम्मान किया गया। इस कड़ी में पांचवी कक्षा से प्रथम स्थान प्राप्त डिंपल चंद्रा पिता दिगंबर चंद्रा गुंजन पब्लिक स्कूल सकर्रा द्वितीय स्थान प्राप्त शौर्या सिंह पिता सुमन सिंह लिटिल फ्लावर स्कूल शक्ति एवं तृतीय स्थान रिचा सिदार पिता रूप नारायण सिदार शासकीय प्राथमिक शाला डोंगिया ,इसी प्रकार कक्षा छठवीं के लिए प्रथम स्थान लोचन प्रसाद पिता भुनेश्वर प्रसाद साहू गुंजन पब्लिक स्कूल सकर्रा एवं द्वितीय स्थान सौरभ सांडे पिता अर्जुन कुमार ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल असोंदा तृतीय स्थान सुहाना पटेल पिता महेंद्र पटेल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरेठी शक्ति,कक्षा सातवीं से प्रथम स्थान यशपुरी गोस्वामी पिता जितेंद्र पुरी गोस्वामी एकलव्य गुरुकुल विद्यालय चंद्रपुर एवं द्वितीय स्थान अदिती चौहान पिता हेतराम चौहान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदाकला एवं तृतीय स्थान मारुति नंदन पिता विजय कुमार जिंदल वर्ल्ड स्कूल शक्ति इसी प्रकार कक्षा आठवीं से प्रथम स्थान गरिमा सिदार पिता सुरेंद्र सिंह सिदार अरुणोदय पब्लिक स्कूल बासिन एवं द्वितीय स्थान लक्ष्मी रमन पिता चैतराम पटेल नवज्योति पब्लिक स्कूल लवसरा एवं तृतीय स्थान रक्षिता राठौर पिता गोविंद प्रसाद संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी शक्ति इसी प्रकार कक्षा नवी प्रथम स्थान नेहा बंजारे पिता रामलाल बंजारे संस्कार पब्लिक स्कूल लवसरा एवं द्वितीय स्थान गरिमा पाल साहू पिता अजय पाल डीबीएस पब्लिक स्कूल कोटेतरा एवं तृतीय स्थान वेद कुमार प्रजापति पीता ओम प्रकाश प्रजापति एकलव्य गुरुकुल विद्यालय चंद्रपुर इसी प्रकार कक्षा दसवीं प्रथम स्थान नीलिमा आदिले पिता ज्ञान आदिले आरकेएस पब्लिक स्कूल सपोस द्वितीय स्थान जवाहरलाल पिता हीरालाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढिमानी एवं तृतीय स्थान प्रियल सिंह पिता विकास सिंह स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैजैपुर इसी प्रकार कक्षा 11वीं प्रथम स्थान लिसा चंद्रा पिता श्याम सुंदर चंद्रा एम एल जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति एवं द्वितीय स्थान सीमा महंत पिता साहेब लाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचंदा एवं तृतीय स्थान शिवम साहू पिता महेश साहू अनुनय कॉन्वेंट स्कूल शक्ति इसी प्रकार कक्षा 12वीं प्रथम स्थान निधि देवांगन पिता भोला शंकर देवांगन स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम शक्ति, द्वितीय स्थान तनु चंद्रा पिता हुलेश्वर चंद्रा मनिका माता उत्तर माध्यमिक विद्यालय भोथिया एवं तृतीय स्थान उर्वशी यादव शिवचरण यादव स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम कशेर पारा शक्ति रही ।

इसके उपरांत जिन जिन विद्यालयों से 100 से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए उस विद्यालय के प्रिंसिपल और डायरेक्टर को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । एवं सभी अतिथियों को मोमेंटो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।एवं उनके सहयोगी शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला प्रभारी श्री राधेश्याम चंद्रा जी भगत राम साहू जी राजकुमार पटेल जी कोरबा उपजोन से पधारे श्री घनश्याम साहू जी एवं दूर-दूर से आए गायत्री परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा।उसके बाद कार्यक्रम का समापन होने पर सभी अतिथियों को भोजन उपरांत विदाई दी गई।