सक्ती जिलासक्ती नगर

अनुनय कॉन्वेंट में ग्रीष्मकालीन गतिविधि का आयोजन

सक्ती। अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में ग्रीष्मकालीन गतिविधियों का आयोजन किया गया l जिसमें बच्चों के द्वारा अपनी अनोखी प्रतिभा को चित्रकला प्रतियोगिता के रूप में दर्शाया गया l संस्था प्रमुख योगेश साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों के नाम – सिद्धि यादव, विवान यादव ,दीपक देवांगन ,केयुष् बरेट ,अंकिता थवाईत अन्य सराहनीय प्रतिभागी छात्र छात्राएं- ध्रुव बरेट, सुयश श्रीवास, आयुष्मान राजपूत, सौरभ चंद्रा, देवांशी देवांगन, खुशी पटेल, जयदेव सिदार, आस्था तंबोली, अवानी राठौर, नीति पटेल, आद्विक अग्रवाल खुशान्त देवांगन, हर्ष अग्रवाल इशांत देवांगन थे. ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रतियोगिता में 

मिडिल वर्ग से पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थी – ऋषभ देवांगन, नम्रता देवांगन, आयुषी थवाईत, नाहिदा खान, युक्ता दुबे, के साथ साथ नेहा साहू, गौरव सिदार, वीर देवांगन, कनिका जैन, दीक्षा जैन ने सराहनीय प्रदर्शन किया. 

हाय हायर वर्ग से पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों के नाम – दीपक देवांगन, आयशा सोनी, उन्नति कंवर, चाहत पटेल, सोमेश राठौर, चाँद गवेल, स्वेता लहरे । कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता देवांगन श्रुति गबेल राखी साहू नूतन देवांगन ,प्रमिला साहू ,बिंदा देवांगन ,अजय कुमार ,सूरज कुमार सजदा बेगम ,नमिता साहू ,दीपिका विश्वकर्मा ,गायत्री थवाईत का योगदान रहा.