शिक्षासक्ती जिला

सीबीएसई 10 वीं में संस्कार पब्लिक स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा शत – प्रतिशत , विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती का 10 वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा | कक्षा दसवीं में 31 छात्र शामिल हुए जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और स्कूल को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया | विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों में प्रियांशी भार्गव 92 %, आइशा राठौर 91 % , चांदनी साहू 89%, साक्षी अग्रवाल 85%, आनवी शर्मा 85%, उन्नति अग्रवाल 83%, सूर्यांश नाविक 79%, आदित्य चौहान 79%, वेदिका यादव 75%, तनिषा पंकज 75%, स्नेहा रॉय 74% और ट्विंकल जयसवाल 72% अंक अर्जित किये| परीक्षा परिणाम पर संस्था के चेयरमैन श्री प्रकाश चंद अग्रवाल , शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमती प्रतिमा स्वर्णकार, प्राचार्य श्री वी. के .मिश्रा और प्रधानाचार्या सुश्री रूपल उपाध्याय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम छात्रों की मेहनत और विद्यालय के शिक्षकों के उचित दिशा – निर्देशों और अध्यापन कौशल का परिणाम है। उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के फलस्वरूप विद्यालय प्रबंधन ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है, जिसमें किसी भी बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं में 95% से ऊपर अंक अर्जित करने वाले छात्रों को दो वर्ष एवं 90% से ऊपर अंक अर्जित करने वाले छात्रों के एक वर्ष के लिए निशुल्क शिक्षा दी जावेगी। उपरोक्त घोषणा का उद्देश्य समग्र शिक्षा को बढ़ावा देते हुए ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को मुख्य धारा से जोड़ने की ओर एक सकारात्मक पहल है। इस जानकारी के पश्चात् क्षेत्र के समस्त अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में नई ऊर्जा एवं उत्साह देखने मिल रहा है।