सक्ती जिला

सक्ती जिले की राजनीति में जगेश्वर सिंह राज का बढ़ा कद, बने आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, केक काटकर समर्थकों ने जताई खुशी, कहा- मिलकर संगठन को देंगे मजबूती, डॉ॰ चरण दास महन्त का जताया आभार

सक्ती। छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के द्वारा सक्ती जिलाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगेश्वर सिंह राज की नियुक्ति नेता प्रतिपक्ष डॉ॰ चरणदास महंत की अनुशंसा पर की गई है. उनकी नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. स्थानीय कचहरी चौक में केक काटकर खुशी का इजहार किया गया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस ने सक्ती सहित धमतरी, बस्तर, बालोद, खैरागढ़, सक्ती, मनेंद्रगढ़, पेंड्रा मरवाही, कोड़ागांव एवं बलरामपुर जिले में अपने आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. सक्ती जिले में यह जिम्मेदारी जगेश्वर सिंह राज (देवरमाल) को दी गई है. नियुक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जनक राम ध्रुव ने आशा व्यक्त की है कि कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व के द्वारा दिए गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं लगन से पालन करेंगे. नियुक्ति के बाद जगेश्वर सिंह राज ने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। वे निश्चित तौर पर पार्टी के कार्यों को पूरी तन्मयता के साथ करेंगे और कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए आगामी चुनावों में किस प्रकार सफलता दिलाई जा सकती है इसके लिए भरसक कोशिश करेंगे. सभी मिल कर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे. ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच अमित राठौर ने भी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर जगेश्वर सिंह राज के नेतृत्व में आदिवासी कांग्रेस एक नई मुकाम हासिल करेगा और अधिक से अधिक युवाओं महिलाओं तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ में सक्रियता के साथ कार्य करेगा. इस अवसर पर दिगम्बर चौबे, मनोज जायसवाल, प्रदीप राठौर, सरवन  सिदार, ऋषि राय, अमित राठौर, राजू राठौर, राम प्यारे सिदार, प्यारे पटेल, सचिवराम पटेल, सत्यप्रकाश महंत,  चक्रधर, लिलाधर सिंग, अयोध्या सिंह,  धनेश्वर सिंह, मनीराम, महादेव, महेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, रामू जायसवाल, रोहित यादव, मंगलु जाटवर, राकेश महंत, बाम्बे यादव, जग्गी,रथ राम पटेल, महेश अग्रवाल,गणेश राम चंद्रा, पीयूष राय मौजूद रहे.