जनपद पंचायत में समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास का निरीक्षण किया जिला पंचायत सी ई ओ वासु जैन ने

डभरा, जनपद पंचायत डभरा के बी.पी.आर.सी. भवन में 11जुलाई को जिला पंचायत सक्ती के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना एवं मनरेगा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजन किया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री आवास के नोडल जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक आवास मित्रों को प्रत्येक ग्राम पंचायत के स्वीकृत आवासों का विस्तृत समीक्षा करते हुए स्वीकृत आवासों की रजिस्ट्रेशन जियो टैग आदि अविलम्ब पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। मनरेगा में सभी हितग्रहियों का 90 दिवस का मास्टर रोल जनरेट करने साथ ही 25 जुलाई 2025 को सभी आवास हितग्राहियों को एक पेड़ मां के नाम के तहत एक पेड़ लगाने हेतु आदेशित किया गया है तथा सभी आवास हितग्राहियों को मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत अपने-अपने घरों में बारिश की पानी की संरक्षण के लिए सोखता गड्ढा बनाकर जल संरक्षण एवं संचयन के वृहद प्रयास किये जाने हेतु अपील किया गया। जिससे की भूजल स्तर बढ़ सके। समीक्षा बैठक के जिला पंचायत सी ई ओ सीधे जनपद पंचायत डमरा अंतर्गत ग्राम पंचायत ठनगन में स्वीकृत आवासों का मौके पर जा कर निरीक्षण किया गया तथा हितग्राहियों को अपूर्ण आवासों को अविलम्ब पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं उक्त आयोजित बैठक में विशेष रूप से सी. के.आदिले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा सुमीत कुमार राजपुत प्रभारी एस.डी.ओ. आर.ई.एस. डभरा प्रीति साव आवास समन्वयक जिला सक्ती आशीष पटेल खण्ड समन्वयक डभरा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण कोमल प्रसाद पटेल भोलाराम पटेल सहायक विकास विस्तार अधिकारी ज.पं. डभरा सत्येन्द्र पटेल, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ज.पं. डमरा एवं समस्त आवास मित्र रोजगार सहायक उपस्थित रहे।