सक्ती जिला

अधूरा गौरव पथ निर्माण बना परेशानी का सबब 

बारिश में सड़क कीचड़ से सराबोर 

चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने दी 12 जुलाई तक सड़क मार्ग ठीक करने प्रशासन को अल्टीमेटम 

डभरा,, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर में अधूरे गौरव पथ निर्माण कार्य को लेकर नगरवासी तीर्थयात्री सहित आसपास गावों के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने 10 जुलाई 2025 को जिला कलेक्टर सक्ती को पत्र लिखकर अधूरे गौरव पथ सड़क मार्ग को तत्काल पूर्ण करने की अल्टीमेटम जिला प्रशासन शासन को दिया है अगर 12 जुलाई तक तीन दिवस के भीतर अधूरे गौरव पथ सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है आर्थिक नाकेबंदी एवं आंदोलन की चेतावनी दी है।

हम आपको बता दें कि नगर पंचायत चंद्रपुर में नगरीय निकाय द्वारा नगर की सड़क मार्ग को चमचमाती बनाने के लिए करोड़ों रुपयों राशि की मंजूरी दी गई। नगर पंचायत की गौरव पथ निर्माण के लिए ठेके पर दिया गया था परंतु समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया और ठेकेदार द्वारा गौरव पथ निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की गई है।आज इसी कारण अधूरे गौरव पथ निर्माण से बारिश के दिनों में आवागमन रोज बाधित हो रहा है।मांड नदी पुल से आगे पेट्रोल पंप के पास से लेकर नगर पंचायत तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। मात्र एक तरफ की सड़क को बनाया गया है दूसरी तरफ की हिस्सा को आज तक सी सी सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया है जिस कारण हर रोज सैकड़ों ट्रक वाहन तीर्थ यात्रियों का वाहन एंबुलेंस वाहन तक को निकलने में घंटों लग रहा है। वाहन पलट रहे है कीचड़ से सराबोर गौरव पथ में मोटरसाइकल सवार लोगों को एवं पैदल चलना भी मुश्किल है। करोड़ो रूपये के गौरव पथ सड़क निर्माण कार्य में नगर पंचायत व ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता की गई है। सड़क के कई जगहों में दरारे पड़ चुका है एवं कई जगहों पर गौरव पथ सड़क में बड़े बड़े गड्डे हो चुके है।

नगर पंचायत चंद्रपुर के गौरव पथ सड़क निर्माण कार्य में भारी गड़बड़झाला किया गया है। जिसकी खामियाजा नगरवासी तीर्थयात्री आने जाने वाले जनता भुगत रही है।

मां चंद्रहासिनी देवी कि नगरी चंद्रपुर में हर रोज देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में देवी मंदिर दर्शन करने आते है। अधूरे गौरव पथ सड़क मार्ग के कारण तीर्थयात्रीयो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में एस डी एम डभरा बालेश्वर राम ने कहा कि अधूरे गौरव पथ सड़क मार्ग को जल्दी बनाने के लिए नगर पंचायत चंद्रपुर के सी एम ओ एवं ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। ताकि किसी प्रकार कि आवागमन में समस्या न हो।

प्रातिक्रिया दे