सक्ती जिला

बेजाकब्जा हटाने की शिकायत, पंचायत प्रतिनिधियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर की हटाने की मांग

हसौद। ग्राम पंचायत देवरघटा के आश्रित ग्राम बेहागुडरु में नहर पार पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर गोठान जाने के रास्ते को रोकने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत लिखित रूप से ग्राम वासियों ने तहसीलदार से की है l साथ ही बेजाकब्जा तत्काल हटाए जाने की मांग की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देवरघटा के ग्राम बेहागुडरु में राम गुलाल कश्यप एवं राम रूप कश्यप के द्वारा गांव के पूर्व दिशा में नहर पर पर मकान बनाकर गोठान जाने के रास्ता को रोक दिया गया है। पश्चिम दिशा में पानी टंकी एवं मंगल भवन तक कब्जा कर लिया गया है। उत्तर दिशा में ग्राम के आस्था जो ग्राम देवता अर्जुन पाठ के पूर्वज की स्थापना की गई है। जिसे पूर्ण रूप से कब्जा कर बाड़ी बना दी गई है। वहीं दक्षिण की ओर गांव के अंदर जाने वाले रोड के किनारे नाली निर्माण कर दिया गया है एवं रोड में मिट्टी रख दिया गया है। जिसके कारण गांव में बोर गाड़ी एवं चार पहिया गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया है, जिससे पूरे ग्राम वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी लिखित शिकायत तहसीलदार को दी गई है। साथ ही हटाने की मांग की गई है। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पहुंचे ग्राम वासियों ने तत्काल इस पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है ताकि ग्राम वासियों की परेशानी में कुछ हद तक कमी आ सके।

प्रातिक्रिया दे