सक्ती जिला

श्रद्धा आस्था एवं भक्ति का केंद्र बना श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ

*भव्य शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए समिति के सदस्य*

सक्ती– पुट्टपर्ती प्रशांति नीलयम भगवान श्री सत्य साई बाबा के आश्रम से पूरे देश भर में प्रेम का संदेश देने निकले दिव्य श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ का सक्ती आगमन 15 जुलाई दिन मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे नारायण सागर रोड श्री मोती चंद्र महाराज समाधि स्थल साई मंगल भवन के सामने हुआ। उक्त दिव्य रथ के आगमन के समय श्री सत्य साई सेवा समिति सक्ती के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित श्रद्धालुओं ने भगवान श्री सत्य साई बाबा के दिव्य रथ का भक्ति पूर्वक स्वागत किया। तत्पश्चात भगवान श्री सत्य साई बाबा के महामंगल आरती में शामिल होने आए सैकड़ो महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए महामंगल आरती की। इस अवसर पर जहां बिलासपुर जांजगीर चांपा सक्ती समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं महामंगल आरती में कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, भागवत कथा आचार्य राजेंद्र शर्मा, भागवत कथा आचार्य रामकृष्ण दास शास्त्री, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय प्राचार्य शालू पाहवा सहित अतिथियों ने महामंगल आरती में शामिल होकर बाबा की आरती की। इस दौरान 151 महिलाओं ने एक साथ महा मंगल आरती में शामिल होकर श्रद्धा भक्ति एवं आस्था का अनूठा माहौल बनाया। आरती के पश्चात भगवान श्री सत्य साई बाबा के जयकारा से वातावरण गूंजने लगा।

*राजनीतिक सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े अतिथियों को किया सम्मानित*

    महामंगल आरती के पश्चात समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न संगठनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों एवं समाज सेवा में लगे लोगों का सम्मान किया जिसमें सभी को श्री सत्य साई बाबा जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ने उपस्थित महिलाओं एवं समिति के सदस्यों से कहा कि यहां का माहौल पूर्णतया भक्ति मय होने के साथ-साथ हम सभी को सेवा कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने में मार्गदर्शन दे रहा है । उन्होंने भगवान श्री सत्य साई बाबा के द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में भी वर्णन किया जिसमें बड़ी बीमारियों का निशुल्क इलाज से लेकर उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों एवं देश भर में श्री सत्य साई सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में भी संबोधित किया। सम्मान समारोह के दौरान सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं सूरज महंत, भागवत कथा आचार्य राजेंद्र शर्मा, भागवत कथा आचार्य रामकृष्ण दास शास्त्री, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य शालू पाहवा, सर्व ब्राह्मण समाज एवं जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दिगंबर चौबे, गौ सेवा समिति के पदाधिकारी मयंक सिंह, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन, गायत्री परिवार के पदाधिकारी प्रेमचंद श्रीवास्तव, डॉक्टर डीडी मिश्रा, माधव मेडिकेयर के डॉक्टर ऋषि अग्रवाल, सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, वार्ड नंबर 11 के पार्षद उर्मिला वार्ड नंबर 12 के पार्षद विजिया देवांगन वं अतिथियों को बाबा के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया

*भव्य शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए समिति के सदस्य*

श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ के आगमन से उत्साहित समिति के पदाधिकारी सदस्यों सहित श्रद्धालुओं ने पूरे शहर में प्रेम प्रवाहिनी रथ के साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें महिला कर्मा टीम के साथ-साथ डीजे की धुन तथा भजन कीर्तन के साथ पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली गई उक्त शोभायात्रा में महिला सदस्यों ने भगवान श्री सत्य साई बाबा के होर्डिंग हाथ में लेकर भगवान श्री सत्य साई बाबा के जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए।

*महामंगल आरती एवं भंडारा प्रसाद का हुआ वितरण*

शोभा यात्रा के समापन पश्चात भगवान श्री सत्य साई बाबा का महामंगल आरती संपन्न हुआ इसके पश्चात भंडारा का आयोजन किया। जिसमें नगर के महिला पुरुष बच्चों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान बाबा का प्रसाद भंडारा के रूप में प्राप्त किया जहां समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने व्यवस्थित ढंग से भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम को संपन्न किया।

*ग्राम पंचायत सोंठी एवं जोंगरा में रथ का हुआ आत्मीय स्वागत*

श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ के रात्रि विश्राम पश्चात दूसरे दिवस 16 जुलाई दिन बुधवार को सुबह 8:00 बजे ग्राम पंचायत सोंठी में समिति के सदस्यों एवं ग्रामीण जनों के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए बाबा का स्वागत आत्मीय ढंग से किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने आतिशबाजी के साथ-साथ श्रद्धालु भक्त जनों के लिए प्रसाद के रूप में जलपान की व्यवस्था भी की थी। इसी तरह ग्राम पंचायत जोंगरा समिति के द्वारा ग्राम में रथ के आगमन पर स्वागत पश्चात भगवान बाबा की पूजन आरती में ग्रामीण जन शामिल हुए। इसके पश्चात वहां भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण जनों ने बड़ी संख्या में भगवान बाबा के भंडारा प्रसाद के रूप में प्राप्त किया।

*श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ कोरबा समिति को सौंपने के साथ हुई भावुक विदाई*

श्री सत्य साई सेवा समिति सक्ती के द्वारा श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ के आगमन पर विभिन्न आयोजनों के पश्चात जब अंत में रथ कोरबा समिति को सौंपने का अवसर आया उस समय वातावरण भावुक हो गया समिति के सदस्यों ने विधि विधान के साथ भगवान श्री सत्य साई बाबा के प्रेम प्रवाहिनी रथ की विदाई की।

प्रातिक्रिया दे