सक्ती जिला

एसडीएम के मौखिक एवं पीडब्लूडी एसडीओ के द्वारा 19 जुलाई से सडक मरम्मत कराये जाने का लिखित आश्वासन देने के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

बाराद्वार – दर्राभांठा से खम्हरिया पहूंच जर्जर सड़क को नव निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर 18 जुलाई को ग्राम खम्हरिया एवं आसपास के ग्रामीणो ने दर्राभांठा में चक्काजाम करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद मौके पर एसडीएम के द्वारा मौखिक एवं पीडब्लूडी एसडीओ के द्वारा 19 जुलाई से सडक मरम्मत कार्य प्रारंभ करने एवं नये सडक निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति पश्चात आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद कार्य प्रारंभ किये जाने का लिखित आश्वासन देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। ग्राम दर्राभांठा से खम्हरिया तक की सडक की स्थिति बेहद खराब है एवं सडक में केवल कीचड गंदगी एवं गढ्ढे ही गढ्ढे है, जिसमें आने जाने में ग्रामीण व आसपास के लोगो व स्कूली बच्चो को बहुत परेशानी हो रही है। बडे बड़े गढ्ढो में पानी, गंदगी एवं कीचड़ भरा हुआ है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा क्षेत्र की इस बडी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था, जिससे क्षुब्ध होकर ग्राम खम्हरिया एवं आसपास के ग्रामीण 18 जुलाई की सुबह 10 बजे से दर्राभांठा के खम्हरिया मोड के पास सडक पर बैठकर चक्काजाम करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। ग्रामीणो द्वारा सडक में बैठकर नये सडक निर्माण की मांग की जा रही थी, थोडी देर के बाद ही शासन प्रशासन हरकत में आया मौके पर भोथिया तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह पहॅूचे, उन्होने उच्चाधिकारीयो को मौके की स्थिति की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर एसडीएम अरूण सोम, पीडब्लूडी एसडीओ एसपी साहू, इंजीनियर सरोज राठौर पहॅूचे। करीब 3 घंटे तक ग्रामीणो ने बाराद्वार से जैजैपुर मुख्य मार्ग बाधित रखा एवं अपनी मांग पर अडे हुए थे। अधिकारीयो द्वारा प्रदर्शनकारीयो को समझाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वे नही मान रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे एसडीएम अरूण सोम के द्वारा मौखिक आश्वासन दिया गया कि कल 19 जुलाई से ही इस मार्ग का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा एवं पीडब्लूडी के एसडीओ एसपी साहू के द्वारा 19 जुलाई से ही सडक मरम्मत कार्य प्रारंभ करने एवं नये सडक निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति पश्चात आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद नया कार्य प्रारंभ किये जाने का प्रदर्शनकारीयो को लिखीत आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणो ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया एवं जैजैपुर बाराद्वार मुख्य मार्ग बहाल हुआ। ग्राम दर्राभांठा के खम्हरिया मोड के पास चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करने वालो में ग्राम खम्हरिया सहित आसपास के ग्रामीण, जनप्रतिनिधी, विभीन्न संगठन के पदाधिकारी, महिलाये बडी संख्या में शामिल थे। मौके पर सुरक्षा ब्यवस्था संभालने के लिए बाराद्वार थाना प्रभारी डीएसपी सतरूपा तारम सदलबल अपनी टीम के साथ मौजूद थी।

ग्रामीणो के द्वारा सडक में बैठकर दर्राभांठा के खम्हरिया मोड के पास चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए की फोटो प्रेषित !

प्रातिक्रिया दे