सक्ती जिला

राजमहल विवाद: गीता राणा सिंह ने कहा – मेरी शिकायत पर नहीं की जा रही कोई कार्रवाई

सक्ती: लगभग एक माह पूर्व हुए महल में मचे घमासान और विवाद की घटना पर आज नगर के हटरी धर्मशाला में गीता राणा सिंह के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

अपनी बात मीडिया के सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि मैं स्वर्गीय राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह की धर्मपत्नी हूँ और इस नाते मैं ही उनकी इकलौती वारिस हूँ। आज मुझको मेरे ही महल में घुसने नहीं दिया जा रहा है और मुझको मेरे अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

गीताराणा सिंह ने कहा कि मेरे पास न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि मुझको मेरे घर में रहने दिया जाए,इस आदेश के परिपालन में मैं अपने घर पीला महल अपने कुछ समर्थकों और कर्मचारियों के साथ रहने गई थी लेकिन वहां मौजूद महल के व्यक्तियों के द्वारा मुझको महल में घुसने नहीं दिया गया और बाहर अहाते में ही रोक दिया गया। अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने महल में पूर्व से मौजूद व्यक्तियों के द्वारा मेरे कर्मचारियों एवं मेरे ऊपर हमला कर दिया गया। मेरे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पर पुलिस के द्वारा समय पर संज्ञान नहीं लिया गया और घटना कारित करने वालों को छोड़कर उलट मेरे समर्थकों को जो कि घटना के समय वहां उपस्थित नहीं थे उनके विरुद्ध कार्रवाई कर दी गई है।

गीताराणा सिंह ने बताया कि पीला महल में दत्तक पुत्र से सम्बंधित विवाद चल रहा है और दत्तक पुत्र के पास जो गोदनामा है वह फर्जी एवं अमान्य है इस गोदनामा के विषय में माननीय न्यायालय में प्रकरण भी दर्ज है और बहुत जल्द फैसला भी सामने आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह सफेद महल में निवास कर रही हैं और पीला महल का उनका कमरा तहस नहस कर दिया गया है। एकपक्षीय कार्रवाई के विरुद्ध उन्होंने कहा कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है जिसके लिए मैं कानूनी लड़ाई लड़ रही हूं और आगे भी बड़े स्तर पर अपनी लड़ाई लड़ती रहूंगी। प्रेसवार्ता में उनके अधिवक्ता दिगम्बर प्रसाद चौबे,सफेद महल की बहुरानी दिव्या राणा सिंह भी मौजूद रहीं।

प्रातिक्रिया दे