सक्ती जिला

जिले में डेंगू-मलेरिया पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

शहरी वार्डों में लार्वा नष्टिकरण अभियान प्रारंभ

घर-घर चलाया जा रहा है छिड़काव अभियान

सक्ती। जिले में डेंगू व मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल के निर्देशन में नगर के सभी वार्डों में लार्वीसाइड छिड़काव और मच्छर जनित लार्वा विनाश का अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुदर्शन भारद्वाज, तारा सिंह कंवर एवं हेमलता महार, आर एच ओ धनीराम राठौर सहित मितानिनों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता देखी जा रही है।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विभाग का उद्देश्य डेंगू और मलेरिया के संभावित प्रकोप को समय रहते रोकना है। इसके लिए घर-घर जाकर लार्वा की पहचान की जा रही है तथा लार्वीसाइड का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मी लोगों को मच्छरों से बचाव के उपाय भी समझा रहे हैं।

जनजागरूकता पर भी दिया जा रहा विशेष ध्यान

इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरों में पानी जमा न होने दें, गमलों, टंकियों, कूलरों और अन्य पात्रों की नियमित सफाई करें तथा खुले पानी के बर्तनों को ढंक कर रखें।

“स्वच्छता है सुरक्षा की पहली शर्त” जैसे संदेशों के साथ स्वास्थ्य विभाग की यह मुहिम जन-भागीदारी को भी प्रेरित कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास न केवल बीमारियों पर नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जनस्वास्थ्य की दृष्टि से एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे