वार्ड 06 की बदहाली पर फूटा आक्रोश,पार्षद की निष्क्रियता से नाराज़ वार्डवासी, टूटी सड़कें, गंदी नालियां और दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर के लिए भटक रहे लोग

सक्ती। नगर के वार्ड क्रमांक 06 की बदहाली अब लोगों के लिए असहनीय हो चुकी है। लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी और पार्षद श्रीमती लेखनी देवांगन की निष्क्रियता ने वार्डवासियों को आक्रोशित कर दिया है। मोहल्ले की गलियों में फैली गंदगी, जर्जर सड़कें और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें यहां की दुर्दशा की गवाही दे रही हैं।
बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल
वार्ड के अधिकांश हिस्सों में सड़कों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बरसात का पानी भरकर राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर देता है। नालियों की महीनों से सफाई न होने के कारण उनमें गंदा पानी और कचरा जमा हो गया है, जिससे बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। कई जगह जलभराव के कारण लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
अंधेरे में डूबा मोहल्ला
मोहल्ले के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हैं। रात में अंधेरा रहने के कारण लोगों में असुरक्षा की भावना है। खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए रात में बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर के लिए भटकना मजबूरी
वार्डवासियों का कहना है कि किसी भी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज़, जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आय और निवास प्रमाण पत्र या अन्य सरकारी कागजात में पार्षद के हस्ताक्षर के लिए उन्हें कई-कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार पार्षद की अनुपस्थिति या उदासीनता के कारण लोगों के जरूरी काम समय पर पूरे नहीं हो पाते, जिससे उन्हें अन्य वार्डों या नगर पालिका कार्यालय में भटकना पड़ता है।
मोहल्लेवासियों का बढ़ता आक्रोश
स्थानीय लोगों ने कई बार पार्षद से सीधा संवाद कर समस्याओं के समाधान की मांग की, लेकिन नतीजा शून्य रहा। निवासियों का कहना है कि पार्षद को वार्ड की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। अब स्थिति यह है कि लोग खुलेआम नाराज़गी जताने लगे हैं और उनके कार्यकाल पर सवाल उठ रहे हैं।
आंदोलन की चेतावनी
वार्डवासियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और पार्षद सक्रियता नहीं दिखातीं, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन की राह अपनाएंगे।