स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पोरथा में भारतमाता पूजन उत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न

पोरथा। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पोरथा में ग्रामवासियों द्वारा भारत माता पूजन उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सदस्य श्री बजरंग राठौर द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। तत्पश्चात ग्रामवासियों ने भारतमाता का पूजन कर राष्ट्र के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री विनोद चंद्रवंशी का ओजस्वी एवं सारगर्भित उद्बोधन हुआ। उन्होंने देशभक्ति की भावना और मातृभूमि के प्रति कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि भागवताचार्य पंडित श्री राजेन्द्र शर्मा ने सभी ग्रामवासियों से अपने-अपने घरों में नित्य भारतमाता पूजन एवं आरती करने का आह्वान किया। उन्होंने “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” श्लोक का संदर्भ देते हुए भारत के प्राचीन गौरव का उल्लेख किया।
समारोह में सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। इसी कड़ी में रामनाम कीर्तन मंडली के सुमधुर भजन एवं श्री बेदराम चौहान के देशभक्ति गीत ने वातावरण को भक्तिमय एवं देशभक्ति से सराबोर कर दिया। श्रीमती ममता राठौर के देशभक्ति गीत और राज्यगीत “अरपा पैरी के धार” की प्रस्तुति ने उत्सव में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम का समापन भारतमाता की सामूहिक आरती से हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में रामनाम कीर्तन मंडली, कल्याणी समिति एवं सरस्वती शिशु मंदिर का विशेष योगदान रहा।