विशेष समाचार

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद प्रत्याशी

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इस नाम का ऐलान किया।

चंद्रमुरली पॉस्सामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु में हुआ। वे आरएसएस के स्वयंसेवक से राजनीति में आए और 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बने। राधाकृष्णन 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और 2004 से 2007 तक भाजपा तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। इसके अलावा वे झारखंड और नागालैंड के राज्यपाल पद पर भी रह चुके हैं।

चुनाव कार्यक्रम
चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है जबकि नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी। 25 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।

उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के कुल 788 सदस्य मतदान करेंगे।