विदेशी कंपनियों भारत छोड़ो आंदोलन के तहत स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान

सक्ती। अगस्त क्रांति की स्मृति में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं स्वदेशी जागरण मंच, छत्तीसगढ़ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शंखनाद कार्यक्रम 22 अगस्त 2025 को सायं 4 बजे जिला मुख्यालय सक्ती में आयोजित होगा।
आयोजकों ने बताया कि “विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो, देश का मान बढ़ाना है, स्वदेशी अपनाना है” के संकल्प के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित करना और देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आमजन को जागरूक करना है। सक्ती इकाई के अध्यक्ष मुकेश बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि “आजादी के अमृतकाल में हमें अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। इसके लिए जरूरी है कि हम विदेशी उत्पादों पर निर्भर न रहकर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। स्वदेशी अपनाने से न केवल छोटे व्यापारियों और उद्योगपतियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि देश आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर होगा।”
इस अभियान में विभिन्न व्यापारी संगठन, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित युवाओं को भी बड़े पैमाने पर जुड़ने का आह्वान किया गया है।