मारवाड़ी महिला जागृति शाखा सक्ती द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई

सक्ती – मारवाड़ी महिला जागृति शाखा सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में 21 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण की छठी का पावन पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जागृति शाखा शक्ति की पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना से हुई। भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। भजन-कीर्तन की मधुर प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का विशेष अद्भुत श्रृंगार किया, जिसके दर्शन से उपस्थित सभी भाव-विभोर हो उठे।
शाखा की महिलाओं ने भक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को और भी जीवंत बना दिया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए “कन्हैया की छठी” के इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
भगवान श्रीकृष्ण को बधाई स्वरूप गीत, नृत्य और कीर्तन की गूंज के बीच पूरे कार्यक्रम में आध्यात्मिक उल्लास छाया रहा। समस्त कार्यकमों में उपस्थित महिलाओं ने न केवल अपनी सहभागिता दी, बल्कि श्रद्धा और भक्ति से भरे आयोजनों को सफल बनाया।
इस अवसर पर शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल ने कहा कि – “जागृति शाखा शक्ति हमेशा धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है। भगवान श्रीकृष्ण की छठी जैसे पर्व हमें भक्ति, एकता और सहयोग की प्रेरणा देते हैं।”
कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया और वातावरण “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष से गूंज उठा।