सक्ती जिला

सक्ती जिले के दौरे पर सीएम, जिले को लेकर कही यह बड़ी बात, भेंट मुलाकात के दौरान दी इन कार्यों की स्वीकृति, कहा- सभी योजनाओं का लाभ लें

0 सक्ती नया जिला है, अभी यहां बहुत काम होंगे
0 कांशीगढ और छपोरा में प्रदेश के मुखिया ने लगाई चौपाल

सक्ती। जिले के जैजैपुर विधानसभा के ग्राम कांशी गढ़ एवं चंद्रपुर विधानसभा के ग्राम छपोरा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन चौपाल लगाई। मुख्यमंत्री का स्थानीय निवासियों ने कका जय हो के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया।

WhatsAppImage2022 10 12at6.17.42PM28329 kshititech

भेंट मुलाकात हेतु सक्ती जिले जैजेपुर विधानसभा के ग्राम कांशीगढ़ स्थित मां चंद्रहासिनी देवी के मंदिर दर्शन करने भी मुख्यमंत्री पहुंचे और उन्होंने गांव की मां चंद्रहासिनी की पूजा अर्चना कर सभी की सुख समृद्धि की कामना की साथ ही मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आम का पौधा भी लगाया। इसके बाद भेंट मुलाकात हेतु कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मुस्कुराते हुए चेहरों को देखकर कहा कि उसके चेहरे मुस्कुराते हैं तो उन्हें संतोष और सुकून की अनुभूति होती है। महिलाओं तथा पुरूषों व ग्राम वासियों से उन्होंने चर्चा करते हुए समस्याएं सुनी। आमगांव की निवासी श्रीमती मीणा साहू से हाट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में संवाद कर फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने सभी को इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

WhatsAppImage2022 10 12at6.17.42PM kshititech

किसान न्याय योजना के लाभार्थी ने कहा – ऋण माफ होने के बाद ली मोटरसाइकल

इसी प्रकार उन्होंने किसान नंद कुमार नायक से भी मुलाकात के दौरान चर्चा की और पचास हजार एवं तीन लाख के लोन माफ किए जाने की बात बताई। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिल रहे पैसे से टीवी मोटरसाइकिल लेने की बात कहते हुए इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो भी योजनाएं बनाते हैं उसका जमीन क्रियान्वयन देखने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ आपके बीच उपस्थित भी होते हैं।

WhatsAppImage2022 10 12at6.17.42PM28429 kshititech

जैजैपुर में की ये घोषणाएं –

अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ने मलनी, दगौत उप स्वास्थ्य केंद्र देने की घोषणा की। जैजैपुर में ट्रामा सेंटर, कृषि गोदाम ,पशु चिकित्सालय, आंगनबाड़ी ,सीसी रोड देने की घोषणा भी की। इसी प्रकार भोथिया में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य की स्वीकृति दी। कांशीगढ की बुजुर्ग महिला शकुंतला गोस्वामीने बताया कि उनके पास जमीन नहीं हे। मुख्यमंत्री ने हल्कापटवारी को उनकी पात्रता की जांच कर तत्काल उन्हें आवेदन करवाकर ग्रामीण भूमिहीन कृशि मजदूर न्याय योजना से लाभान्वित करने के लिए कहा।

WhatsAppImage2022 10 12at6.17.42PM28229 1 kshititech

नए जिले सक्ती में अभी काफी काम किया जाना है –

सीएम ने कहा सक्ती नया जिला बना है। यहां काफी काम किया जाना है। हमारी सरकार लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है। जिन गांवों में गौठान नहीं बने हैं। वहां जल्द का गौठान बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। रोजगार ग्रामीण स्वास्थ्य को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है।

छपोरा में वेदराम के किया भोजन ग्रहण –

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम छपोरा में किसान वेदराम साहू के निवास पर बड़ी आत्मीयता के साथ भोजन किया। परिवार जनों ने उनका तिलक साल पहना, आरती उतार कर स्वागत किया। भोजन के दौरान भी सीएम ने काफी चर्चा की। इस दौरान मंत्री जयसिंग अग्रवाल भी मौजूद रहे। परिवारजनों के साथ फोटो भी खिंचाई। इस अनुभव पर किसान ने कहा कि वे धन्य हो गए जो मुख्यमंत्री उनके निवास में आए और भोजन ग्रहण किया।