सक्ती जिला

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ  इकाई अड़भार की हुई मासिक बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुआ चर्चा

सक्ती/फगुरम। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ पंजीयन क्रमांक 1881 तहसील इकाई अड़भार द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2025 को मासिक बैठक का आयोजन किया गया।  स्वागत कार्यक्रम और पूजा अर्चना के पश्चात् पेंशनरों की अनेक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा किया गया, जिसमें पेंशनरों को मासिक बैठक करने में स्थान की समस्या, मंहगाई भत्ता देने पर बिलंब किया जा रहा है। इस अवसर पर पेंशनर रुद्रपाल गवेल ने कहा कि सभी पेंशनरों को आयकर रिटर्न अनिवार्य भरना चाहिए, जिसके मिलने वाले लाभ पर विस्तार से जानकारी दी गई। रम्हैयालाल यादव ने आम ब्यय की जानकारी दिया।  श्री दुबे ने बताया कि बैठक में संगीत के साथ हंसी-मजाक भी होते रहना चाहिए। सचिव जयसिंह गवेल ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य पर विस्तार से जानकारी दी और संरक्षक श्री समेलाल बरेठ और श्री पतीराम साहू  की सक्रियता का प्रशंसा किया गया । तहसील अध्यक्ष हीरामणी वर्मा ने कुछ पेंशनर साथियों के लंबित प्रकरणों की चर्चा हुई जिसमें  पूरन लाल सोनी, निलेश्वर प्रसाद गवेल, कृपाराम खान्डे सर का आज तक तीस जून वाला रिवाइज पी,पी,ओ, जारी नहीं होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के गतिविधियों पर संका जाहिर किया गया । कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पेंशनर साथियों के आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस अवसर पर समेलाल बरेठ,पतीराम साहू,नवल किशोर देवांगन, देवेन्द्र साहू, शत्रुघ्न गवेल, शत्रुघ्न देवांगन, तीजूराम यादव, श्याम कुमार कटकवार, श्री दुबे, आदि अनेक पेंशनर साथी उपस्थित रहे । बैठक का समापन सभी पेंशनरों के लिए एकजुटता और सहयोग की भावना के साथ हुआ, और सभी ने मिलकर एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाया। इस प्रकार, बैठक ने पेंशनरों के बीच एक नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार किया।

प्रातिक्रिया दे