जाजंग (सक्ती) में गणेश उत्सव की अनोखी झलक, मोतियों से निर्मित प्रतिमा ने खींचा ध्यान

सक्ती। जिले के ग्राम जाजंग में युवाओं ने इस वर्ष गणेश उत्सव को कुछ खास बनाने की ठानी और पहली बार मोतियों से निर्मित गणेश जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की है। युवा गणेश उत्सव समिति जाजंग द्वारा आयोजित इस प्रथम वर्ष के उत्सव में ग्रामवासियों का उत्साह देखने लायक है।
समिति के अध्यक्ष रोशन कुमार पटेल, उपाध्यक्ष राजेश यादव, सचिव लोरिक यादव एवं अन्य सम्माननीय सदस्यों के सहयोग से यह आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। आयोजन में विशेष सहयोग उपसरपंच रोहित यादव, पंच प्रतिनिधि शंभूनाथ यादव एवं दुखीराम पटेल का रहा, जिन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए इस आयोजन को सफल बनाया।

प्रतिमा को कार्तिक आर्ट सक्ती के मूर्तिकार द्वारा तैयार किया गया है, जबकि डिजाइन का कार्य बरखा रजक एवं योगेंद्र सूर्यवंशी (कोरबा) ने किया है। यह प्रतिमा भक्ति और कला का सुंदर संगम प्रस्तुत करती है।
पंच प्रतिनिधि शंभूनाथ यादव ने बताया कि इस वर्ष ग्राम जाजंग में दशहरा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें समस्त ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य बनाने की अपील की गई है।
गणेश जी की यह मोतियों से निर्मित प्रतिमा ग्रामवासियों सहित क्षेत्रभर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।