सक्ती जिला

सक्ती में दिशा समिति की बैठक—सांसद कमलेश जांगड़े बोलीं, ‘जनकल्याणकारी योजनाएँ गरीबों की जिंदगी बदलें तभी सफल मानी जाएंगी’, सभी विभागों को दिया जमीनी स्तर पर असरदार क्रियान्वयन का निर्देश

“पीएम आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और रोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा—अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचे शासन की हर योजना”

सक्ती। जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा समिति) की बैठक में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ जरूरतमंद, गरीब और समाज के कमजोर तबके तक पहुँचना चाहिए।

बैठक में सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, चिरायु योजना, स्वास्थ्य सेवाओं, किसान हितैषी योजनाओं और दिव्यांग विद्यार्थियों को लैपटॉप उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में साफ-सफाई और डॉक्टरों की ड्यूटी व्यवस्था दुरुस्त रखने, शिक्षा विभाग को स्कूलों में किचन गार्डन विकसित करने तथा कृषि विभाग को किसान कॉल सेंटर नंबर 18001801551 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, जल संसाधन, पशुपालन, किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि “योजनाएँ तभी सार्थक होंगी जब उनका सीधा असर आम जनता के जीवन स्तर पर दिखे।”

इस अवसर पर कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, जिला पंचायत सीईओ वाशु जैन, सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र, विधायक प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे