रंजिश: उपसरपंच की हत्या कर शव व बाइक को उफनती नदी में फेंका था, राशि बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद, संदेही हिरासत में, शव भी हुआ बरामद, साराडीह बैराज के टापू से मिला शव

सरपंच पति समेत 8 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, संदिग्ध हिरासत में
सक्ती। जिले के करही गांव में दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। ग्राम पंचायत के उपसरपंच महेंद्र कुमार बघेल का गला घोंटकर हत्या कर दी गई और हत्या के बाद आरोपियों ने शव व उनकी मोटरसाइकिल को उफनती नदी में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
रेत उत्खनन राशि बंटवारे को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत क्षेत्र में रेत उत्खनन से प्राप्त राशि के बंटवारे को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था।आरोप है कि सरपंच पति व उसके साथियों ने मिलकर उपसरपंच की हत्या की साजिश रची।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
घटना की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी, थाना प्रभारी और फोर्स मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से शव और बाइक की तलाश की गई। लगभग 48 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद उपसरपंच का शव बरामद किया गया।
इस मामले में पुलिस ने सरपंच पति समेत 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
चार जिलों में आवागमन रहा बाधित
वारदात की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों और परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और चार जिलों से आने-जाने वाले मार्ग घंटों बाधित रहे।
एसडीआरएफ की टीम लगी थी तलाश में
नदी में तेज बहाव होने के कारण शव और बाइक को खोजने में एसडीआरएफ की टीम की मदद ली गई। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। बाइक भी नदी से बरामद कर ली गई है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षकवो जांजगीर विजय पाण्डेय ने बताया कि, “हत्या के पीछे आर्थिक लेन-देन का विवाद सामने आ रहा है। सरपंच पति सहित आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। मामले की विवेचना तेज़ी से चल रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”