नगर पंचायत अड़भार के विकास कोचिंग क्लासेस में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

अड़भार। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं माता सरस्वती माता अष्टभुजी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना , स्वागत गीत के साथ प्रारंभ किया गया ।
इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि शरण वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्णा रात्रे अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार, ओमप्रकाश वर्मा असिस्टेंट मैनेजर ओपी जिंदल कम्युनिटी रायगढ़, एस.के. कमलेश प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकर्रा , सुमित शर्मा ब्यूरो चीफ नवभारत सक्ति, सुरेंद्र राठौर संचालक सरस्वती शिशु मंदिर हालाहुली, नवधा लालू गबेल सरपंच ग्राम पंचायत बंदोरा उपस्थित रहे।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में टी.आर. खरे , भुपाल पटेल , अशोक रात्रे, विकास चौबे, श्याम कुमार कटकवार, जय किशन उरांव, प्रफुल्ल देशमुख, लखन लाल आदित्य, भानु प्रताप कटकवार, देवानंद जायसवाल, सरस्वती शिशु मंदिर हालाहुली के प्राचार्य संजय राठौर व सूर्या संस्कृत विद्यालय अड़भार के संचालक नागेंद्र पटेल अपने पूरे स्टाफ के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पालकों का पुष्प गुच्चो एवं गुलदस्तों के साथ स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में नगर एवं नगर के आसपास के 120 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिन्होंने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 2024- 25 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया उन्हें उत्कृष्ट प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि कवि वर्मा जी ने बच्चों एवं उनके साथ आए पालकों एवं शिक्षकों को अपने अनुभव के साथ आने वाली नई पीढ़ी को माता-पिता शिक्षकों का सम्मान करने व प्रेरणादायक भाषणों से संबोधन किया।
ओम प्रकाश वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों एवं छात्रों को शैक्षणिक विकास के साथ-साथ कौशल विकास की भी आवश्यकता होती है।
सुमित शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में आशीर्वचन दिया एवं बच्चों को जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
कृष्णा रात्रे ने बच्चों एवं उनके साथ आए पालकों को प्रेरणादायक भाषणों से संबोधन किया। विकास चौबे ने शिक्षा के महत्व और गुरुओं के आदर्शों को भी आत्मसात करने की बात कही ।
कार्यक्रम में मंच संचालन सोनू निराला ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से कोचिंग के बच्चों का भरपूर योगदान रहा। विकास कोचिंग क्लासेज के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ अपने गीत भाषण नृत्यों से पधारे मुख्य अतिथियों एवं पालको का मनमोह लिया।
कोचिंग के संस्थापक मोतीलाल खुंटे, संचालक मधुसूदन आदित्य, उपसंचालक पुष्पेंद्र पटेल, सुजाता बरेठ ,आशुतोष कटकवार, हर्षदा देवांगन ,यशोदा बरेठ ,सोनी निराला, रूपा कटकवार, नवरतन दिनकर, विनिता देवांगन, अविनाश बरेठ, देवेंद्र पटेल उपस्थित रहे एवं छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।