आयकर विभाग की जाँच में अब तक ढाई सौ करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का अनुमान

– कार्यवाही अब अंतिम चरण पर
सक्ती। बीते बुधवार से चल रही आयकर विभाग की कार्यवाही अंतिम चरण पर चल रही है। तीन स्थानों से टीम का काम पूर्ण होने के बाद अब रविवार को आनंद अग्रवाल के यहां से भी जांच की कार्यवाही को आयकर विभाग की टीम ने लगभग पूर्ण कर लिया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जिन सभी सात स्थानों पर छापा पड़ा था वहां लगभग ढाई सौ करोड़ से अधिक की गड़बड़ियां मिलने की आशंका है। हालांकि इसका अधिकृत रूप से खुलासा एथेरैजल रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही हो पाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल सहित अन्य भाइयों ने मौजूदगी दर्ज नहीं कराई। यहां से महिलाओं का बयान दर्ज करने के बाद नोटिस जारी करते हुए आयकर विभाग की टीम ने रायपुर आकर बयान दर्ज कराने को कहा है। आनंद अग्रवाल के यहां कार्यवाही पूर्ण करने के बाद टीम जगदीश बंसल एवं अरुण अग्रवाल के यहां चलने वाली कार्यवाही में शामिल हो गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन दोनों के यहां अभी कार्यवाही आगामी 24 घंटे और चलने की संभावना है।
सबसे अधिक मिले हैं अचल संपत्ति के दस्तावेज –
सूत्रों से जानकारी मिली है कि सबसे अधिक इन लोगों ने संपत्ति अर्जित करने में अपने धन को इन्वेस्ट किया है। इनके यहां हुई जांच कार्यवाही में बहुत अधिक संख्या में जमीन संबंधी दस्तावेज मिले हैं। अब आगे की जांच के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आयकर विभाग की टीम अपने साथ लेकर गई है।
ढाई सौ करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का अनुमान –
अभी तक की जांच में जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार प्रथम दृष्टया सभी स्थानों से लगभग ढाई सौ करोड़ से अधिक गड़बड़ी का अनुमान टीम ने लगाया है इसकी पुख्ता जानकारी रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही मिल सकेगी। बीते बुधवार को जमीन कारोबार से जुड़े जगदीश बंसल, अरुण अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, आंनद अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, महामाया साड़ी शो रूम में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी थी।
अरुण अग्रवाल और जगदीश बंसल के यहां सबसे लंबी जांच –
आयकर विभाग की सात टीमों ने अलग अलग स्थानों पर जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था।शनिवार को श्याम सुंदर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल और महामाया साड़ी से जांच पूरी होने के बाद टीम यहां से चली गई थी। रविवार को आनंद अग्रवाल के यहां से भी टीम ने अपनी कार्यवाही की इतिश्री कर ली। अब अरुण अग्रवाल की सत्य विद्या ज्वेलर्स और पीला महल के पास स्थित उनके निवास के साथ स्टांप वेंडर जगदीश बंसल के यहां जांच चल रही है। उम्मीद है सोमवार तक यहां भी जांच पूरी हो जाएगी।