योग दिवस पर जे. बी. डी. ए. वी. हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ योगाभ्यास का भव्य आयोजन

सक्ती-जे. बी. डी. ए. वी. हायर सेकेंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास एवं अनुशासन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री अनिल दरयानी एवं जूनियर डायरेक्टर श्री अंकित दरयानी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के निदेशक श्री अनिल कुमार दरयानी जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा योग सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि मन को भी स्थित बनाता है, यह आत्मनुशासन, सकारात्मक,सोच और स्वास्थ जीवन शैली की ओर मार्ग दर्शन करता है।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के योगाचार्य रामनारायण धीवर एवं श्री पुनि राम पटेल द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम एवं ध्यान का सजीव अभ्यास करवाया। उन्होंने योग के महत्व, स्वास्थ्य लाभ एवं दैनिक जीवन में इसके आवश्यक समावेश पर भी प्रकाश डाला।
योग सत्र के पश्चात् सभी प्रतिभागियों को पौष्टिक एवं संतुलित स्वल्पाहार प्रदान किया गया जिससे बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश गया।

विद्यालय परिवार द्वारा यह संकल्प लिया गया कि योग को न केवल एक दिवस बल्कि जीवनशैली के रूप में अपनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक सकारात्मक एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण का सृजन हुआ, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत प्रेरणादायक रहा।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका पूर्णिमा कसेर,कंचन कसेर,नजमा खान, कृष्णा सोनी,फुलेश्वरी पटेल, भावना सोन, मधु देवांगन,सुशील साहू, गंगा कसेर, अंजली राज,बबली चौहान, इंदु विश्वकर्मा, अंजली देवांगन, मधु पटेल,सुमन पटेल, किरन जायसवाल, प्रिया बरेठ, ज्योति निर्मलकर, तरुणा यादव,बिना राज , शबा अंजुम, शिक्षक सूरज चौहान,राजेश पटेल, कपिल देव पटेल, रविशंकर, ऋषभ वर्मा, पी पी गोस्वामी एवं सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।