
कलेक्टर, सीईओ, जनप्रतिनिधि और हजारों नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग
सक्ती — पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रसार के उद्देश्य से आज सक्ती जिले में सामूहिक पौधरोपण महाअभियान का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। इस अभियान में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वाशु जैन, विभिन्न जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, महिलाएं, युवा और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने नवापाराकला पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और विविध प्रजातियों के पौधे रोपित किए।
इस महाअभियान के अंतर्गत वन विभाग द्वारा आमनदुला स्थित मंडी प्रांगण में वन महोत्सव का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और आमजन शामिल हुए और पौधरोपण किया गया।
जिलेभर में चला हरियाली का संदेश –
पौधरोपण महाअभियान के तहत जिले के चारों विकासखंड — सक्ति, डभरा, मालखरौदा और जैजैपुर में एक साथ पौधे लगाए गए। साथ ही, विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को पर्यावरण मित्र पौधों का वितरण भी किया गया। विशेष रूप से मार्कफेड के सभी संग्रहण केंद्रों में, डोलोमाइट और लाइमस्टोन खनन क्षेत्रों में, जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में पार्कों, सामुदायिक भवनों, सड़क किनारों और सार्वजनिक स्थलों पर, आयुर्वेद विभाग की 23 डिस्पेंसरी परिसरों में विभिन्न औषधीय व छायादार पौधों का रोपण किया गया।
जनसहभागिता बनी अभियान की विशेषता
इस अभियान की सबसे बड़ी खासियत रही आम नागरिकों की भागीदारी। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का परिचय दिया।