भरोसे की रैली में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद, कुछ देर में नगरदा से होकर सक्ती पहुंचेगी रैली, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत होंगे शामिल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा – विधानसभा की जनता का मिल रहा अपार समर्थन

सक्ती। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने भरोसे की रैली निकालने की तैयारी पूरी कर ली है आज गांधी जयंती के अवसर पर नगरदा से जन सैलाब के साथ सैकड़ों वाहन रैली के रुप में निकलेंगे। यह विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के चुनावी शंखनाद के रुप में नजर आ रहा है। इन संभावनाओं को बल मिलता दिख रहा है कि डा चरण दास महंत सक्ती से ही चुनाव लडेंगे।

भरोसे की रैली के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि आज सैकड़ों वाहन में कार्यक्रता रैली निकालने वाले हैं इसमें सभी से शामिल होने की अपील की है। जिस प्रकार आज सुबह से नगर का माहौल देखने लायक है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की इस रैली में काफी भीड़ जुटने वाली है। सुबह से नगर के पेट्रोल पंप में कार बाइक की भीड़ देखने को मिली। ये सभी रैली में शामिल होने के लिए ईंधन डलवाते रहे। अब देखना यह लाजमी है कि इसका आने वाले दिनों में चुनाव पर क्या असर पड़ता है।
