छत्तीसगढ़राजनीतिकसक्ती जिला

भरोसे की रैली में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद, कुछ देर में नगरदा से होकर सक्ती पहुंचेगी रैली, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत होंगे शामिल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा – विधानसभा की जनता का मिल रहा अपार समर्थन

सक्ती। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने भरोसे की रैली निकालने की तैयारी पूरी कर ली है आज गांधी जयंती के अवसर पर नगरदा से जन सैलाब के साथ सैकड़ों वाहन रैली के रुप में निकलेंगे। यह विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के चुनावी शंखनाद के रुप में नजर आ रहा है। इन संभावनाओं को बल मिलता दिख रहा है कि डा चरण दास महंत सक्ती से ही चुनाव लडेंगे।

InCollage 20231002 105835555 1 kshititech
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के साथ श्याम सुंदर अग्रवाल


भरोसे की रैली के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि आज सैकड़ों वाहन में कार्यक्रता रैली निकालने वाले हैं इसमें सभी से शामिल होने की अपील की है। जिस प्रकार आज सुबह से नगर का माहौल देखने लायक है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की इस रैली में काफी भीड़ जुटने वाली है। सुबह से नगर के पेट्रोल पंप में कार बाइक की भीड़ देखने को मिली। ये सभी रैली में शामिल होने के लिए ईंधन डलवाते रहे। अब देखना यह लाजमी है कि इसका आने वाले दिनों में चुनाव पर क्या असर पड़ता है।

IMG20231002112532 kshititech
नगरदा में जाम की स्थिति