अड़भार नगर पंचायत का रण : भाजपा प्रत्याशी रमेश गर्ग ने बहुरानी संयोगिता सिंह जूदेव के मौजूदगी में भरा नामांकन, कहा मां अष्टभुजी की नगरी में इस बार खिलेगा कमल

अड़भार। नगरीय निकाय चुनाव की रणभेरी बजते ही नामांकन का दौर प्रारंभ हो चुका है। नगर पंचायत अड़भार अध्यक्ष पद हेतु बीजेपी प्रत्याशी रमेश गर्ग ने बहू रानी संगीता सिंह जूदेव की मौजूदगी में नामांकन भरा. काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने नामांकन भरने के पश्चात कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मिलकर सभी सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे. माँ अष्टभुजी की कृपा से कमल का फूल नगर पंचायत में इस बार खिलने जा रहा है. बहुरानी संयोगिता सिंह जुदेव ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को जनता प्रचंड जीत दिलाएगी. नगर की जनता विकास चाहती है और निश्चित तौर पर विकास करने वाले प्रत्याशी का चयन जनता करने जा रही है. रामकुमार गबेल ने कहा कि माँ अष्टभूजी की नगरी में जो भाजपा के प्रति रुझान पैदा हुआ है। निश्चित तौर पर उससे विजयश्री हासिल होगी और प्रचंड मतों से विजयी होंगे।