जिस सुधार की थी गुंजाइश, वह दूर तक नहीं आ रही नजर

– जिला शुभारंभ की घोषणा होते ही चौक चौराहों पर लगे थे ट्रेफिक सिगनल
– 3 माह बीत जाने के बाद भी प्रारंभ नहीं हो सके चालू
सक्ती। जिला शुभारंभ होने से पहले सक्ती के नगर वासियों को जिला बनने का एहसास दिलाने के लिए नगर के प्रमुख चौक कचहरी चौक एवं हॉस्पिटल चौक में ट्रैफिक सिग्नल के लिए पोल लगा दिए गए लेकिन आज तक यह चालू नहीं हो सके हैं। थाना के सामने एवं कचहरी चौक में यह केवल शोपीस साबित हो रहे हैं।
9 सितंबर जिला उद्घाटन की तिथि तय होने के बाद रातों-रात ट्रैफिक सिग्नल लगाने के बाद आज 3 महीने बीत जाने के बाद भी इन में किसी भी प्रकार का सिग्नल नहीं लग सका है और अभी तक यह प्रारंभ नहीं हो सके हैं। शक्ति का कचहरी चौक अग्रसेन चौक सबसे व्यस्ततम चौकों में से एक है। ट्रैफिक का दबाव होने के कारण यहां विगत कई वर्षों पूर्व एक ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई थी। लेकिन यह भी नाकाफी साबित हो रही है। जनपद पंचायत न्यायालय एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय थाना लगभग एक ही जगह पर होने के कारण यहां लोगों का आवागमन अधिक होता है जिस कारण आए दिन दुर्घटना की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
कचहरी से अग्रसेन चौक तक लगती है दुकाने
अग्रसेन चौक से कचहरी चौक तक जिस तरह इन दिनों अस्थाई दुकानें लग रही हैं उसने पूरे चौकी सुंदरता को तो तबाह किया है साथ ही पार्किंग व्यवस्था को बर्बाद करके रख दिया है। स्थानीय प्रशासन कई बार इनको यहां से हटाकर अन्यत्र दुकान लगाने के लिए कहता है लेकिन बार-बार वही अव्यवस्था लौटकर आ रही है। जिला बनने के बाद जिस सुधार की गुंजाइश की जा रही थी वह दूर तक नजर नहीं आ रही है।
जिस सुधार की थी गुंजाइश, वह दूर तक नहीं आ रही नजर
अग्रसेन चौक स्टेशन रोड एवं झूल कदम टर्निंग प्वाइंट काफी संवेदनशील इलाका है। चौक के इर्द-गिर्द लगने वाली दुकाने आए दिन किसी न किसी दुर्घटना का कारण बनती हैं। इन तीनों चौकी सबसे आश्चर्य करने वाली बात यह है कि जिन बेजा कब्जा धारियों ने यहां बेजा कब्जा किया हुआ है उनके द्वारा किसी अन्य लोगों को जगह तथा दुकानें किराए पर दे दी हैं। स्थानीय प्रशासन को इस और भी ध्यान देकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि बेजा कब्जा करने वालों को सबक मिल सके।
———————-
यातायात सिग्नल के लिए जल्द जानकारी लेकर इसे प्रारम्भ करवाया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।
श्रीमती गायत्री सिंह
एएसपी, ज़िला सक्ती