क्राइमसक्ती जिलासक्ती नगर

प्रतिबंधात्मक मुखौटों को बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, जब्त किए गए दर्जनों मुखौटे

सक्ती। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल, एसडीओपी मनीष कुंवर के निर्देशानुसार सुरक्षात्मक दृष्टि से नगर में लगने वाली होली के सामानों की दुकानों में जाकर मुखौटों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। प्रतिबंधित मुखौटा को बेचना अवैधानिक है इसे किसी भी दुकानदार को बेचने से बचना चाहिए। थाना प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में टीम ने नगर के विभिन्न दुकानों में पहुंचकर जांच की इसके बाद मुखोटे को नहीं बचने की हिदायत देते हुए जब्ती की कार्यवाही की। नगर के बुधवारी बाजार, स्टेशन रोड, कचहरी चौक में लगने वाली दर्जनों दुकानों में टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की। साथ ही सभी दुकानदारों को समझाइए दी गई कि वे मुखोटे तथा ऐसे कोई भी ऐसे सामानों का विक्रय ना करें जो प्रतिबंधित किए गए हो। विदित हो कि जिले में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार हर छोटे-बड़े पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए या प्रयास किया जा रहा है कि कहीं पर भी कोई चूक ना हो और ऐसे सभी वस्तुओं का विक्रय रोका जाए जिससे होली में आम जनों को परेशानी हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

img 20240323 wa00634570066097305618333 kshititech