
दिल्ली- उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। उत्तराखंड और गुजरात में 1 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी भारी बारिश जारी है, जिससे यहां भूस्खलन की घटना देखने को मिली है। यहां रिस्पा गांव स्थित रिस्पा नाला उफान पर आ गया, जिसके चलते गांव से संपर्क कट गया।
इन राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज गुजरात, सौराष्ट्र, मध्य प्रदेश और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। छत्तीसगढ़ में कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की संभावना है। यह सिलसिला 1 अगस्त तक जारी रहेगा। अगले पांच दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में गरज और बिजली के हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान है।
इन राज्यों में हल्की बारिश
मौसम विभाग की मानें तो तटीय आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु में छिटपुट बारिश के आसार है। अगले 5 दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।
पूर्वोत्तर भारत में मौसम आ हाल
पूर्वोत्तर भारत में आज नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ अगले 5 दिनों में पूर्वी भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 31 जुलाई को झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। 1 अगस्त को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।