सक्ती जिला

किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध कराने प्रशासन सख्त

सक्ती। जिले में किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद व कीटनाशक उपलब्ध कराने तथा नकली खाद निर्माण, कालाबाजारी और अधिक कीमत पर बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर विकासखंड स्तर पर गठित टीम ने सारागांव स्थित प्राईवेट उर्वरक विक्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस के खाद भंडारण और विक्रय पंजी संधारित नहीं किए जाने की शिकायत सही पाई गई। टीम ने डीएपी खाद की 42 बोरी, एसएसपी खाद की 52 बोरी और अन्य खाद के स्टॉक की जांच की। मौके पर स्टॉक व अभिलेखों में भारी अंतर पाया गया, जिसके कारण संबंधित संचालकों को उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश-1985 के तहत नोटिस जारी किया गया है।

कृषि विभाग के उप संचालक तरूण कुमार प्रधान ने बताया कि किसानों को खरीफ सीजन में उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता युक्त खाद और कीटनाशक उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी के तहत उर्वरक निरीक्षकों व कीटनाशी निरीक्षकों को सतत निजी व्यापारियों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे