सक्ती जिला

बाराद्वार के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षको की कमी होने के कारण 11 एवं 12वीं में प्रवेश बंद

स्कूल में शिक्षक व मूलभूत सुविधाओ के अभाव के कारण छात्रो के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड

शिक्षक नही होने के कारण पालक अपने बच्चो को निजी स्कूल में पढ़ाने मजबूर

बाराद्वार – 16 जून से पूरे प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है लेकिन बाराद्वार के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 11वी एवं 12वी के शिक्षक नही होने के कारण इन दोनो कक्षा में स्कूल प्रबंधन के द्वारा प्रवेश ही नही लिया जा रहा है, जिससे पालको में रोष है। बताते चले कि बाराद्वार के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 1 से 10 तक की कक्षाये लग रही है, जिसमे 450 छात्र अध्ययन कर रहे है। इन कक्षाओ को संचालित करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित 24 शिक्षको का सेटअप बनाया गया था, लेकिन विद्यालय में कुल 10 शिक्षको की ही नियुक्ति की गई है, गणित, सामाजिक विज्ञान, भौतिक, वाणिज्य जैसे महत्वपूर्ण विषयो के ब्याख्याता, ग्रंथपाल सहित 14 अन्य शिक्षको की नियुक्ति नही की गई है, जिससे छात्रो को बहुत परेशानियो का सामना करना पड रहा है। 24 शिक्षको के सेटअप में से 10 शिक्षको के भरोषे ही स्कूल संचालित की जा रही है, जिससे शिक्षको को भी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है एवं सही ढंग से पढाई नही हो पा रही है। सबसे ज्यादा दिक्कते क्षेत्र के 11वी एवं 12वीं के छात्र व उनके पालको को हो रही है, जिन्हे स्कूल में शिक्षको की कमी के कारण प्रवेश ही नही दिया जा रहा है। एक तरफ छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बेहतर शिक्षा ब्यवस्था उपलब्ध करवाने की बाते कही जा रही है लेकिन दूसरी तरफ जिला मुख्यालय से लगे बाराद्वार शहर में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में शिक्षको की कमी होने के कारण प्रवेश ही नही दिया जा रहा है, स्कूल में 11 वी एवं 12 वी की कक्षाये ही संचालित नही की जा रही है एवं स्कूल में ब्याप्त बुनियादी सुविधाओ पर भी शासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। स्कूल के प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा जिले के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिले की प्रभारी मंत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो को बाराद्वार आत्मानंद स्कूल में शिक्षको की कमी एवं बुनियादी सुविधाओ के अभाव की जानकारी दे दी गई है।

aatmanandschoolbaradwar281292849857457892297468 kshititech

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हिम्मत सिंह राठौर ने बताया कि स्कूल के जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने, स्कूल में बोर खनन व पानी टंकी लगाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बाराद्वार को पत्र दिया गया है, स्कूल परिसर से होकर गुजरे विद्युत लाईन को हटाने के लिए विद्युत विभाग को एवं स्कूल में शिक्षको की नियुक्ति व कक्षाओ के लिए फर्नीचर की मांग का आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती को दे दिया गया है।

छात्रो एवं पालको की मांग 11वी एवं 12वीं की कक्षा इस वर्ष से ही जल्द शुरू हो –

पालको का कहना है कि निजी स्कूलो में वे अपने बच्चो का दाखिला नही करा सकते है, क्योकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नही है। शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल को संचालन तो जरूर किया जा रहा है, लेकिन सही ढंग से मॉनिटरिंग नही हो रही है, जिसके कारण जिन जरूरतमंद बच्चो को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की तालिम स्वामी आत्मानंद स्कूल से मिलनी चाहिये, वो शिक्षा उन्हे नही मिल पा रही है, जिसके कारण छात्र एवं पालक दोनो ही भटक रहे है। स्कूल में 2024-25 सत्र में 28 छात्र 10वीं में उत्तीर्ण हुए है जिन्हे 11वीं में प्रवेश लेना है, लेकिन बाराद्वार आत्मानंद स्कूल के कक्षा 11वीं में शिक्षको की कमी के कारण प्रवेश नही लेने से उनका भविष्य अधर में है, छात्र एवं पालको ने स्कूल में प्रवेश दिलाये जाने की मांग की है।

आत्मानंद स्कूल में मूलभूत सुविधाओ का अभाव –

बाराद्वार में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल में बुनियादी सुविधाओ को बहुत अभाव है। स्कूल का भवन बेहद जर्जर है, कक्षाओ में टेबल कुर्सी नही है एवं छात्र छात्राओ के लिए शौचालय का भी अभाव है, वही स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल नही है। इसके अलावा विद्यालय परिसर के ऊपर से 33 केवी हाई वोल्टेज विद्युत लाईन गुजरी हुई है, जिससे कभी भी कोई बडा हादसा का डर लगे रहता है, वही स्कूल परिसर में प्रवेश के लिए लगे मुख्य द्वार के पास एवं आसपास में अतिक्रमण किया गया है, जिसके कारण विद्यालय आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पडता है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित कलानोरिया ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा स्कूल के लिए शिक्षक, शौचालय, बोर खनन एवं पाने के पानी की ब्यवस्था, बाउंड्रीवाल, नया स्कूल भवन व अन्य मूलभूत सुविधाओ के लिए जिले के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी को कई बार पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक किसी के द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया है। वही स्कूल परिसर से होकर गुजरे 33 केवी हाई वोल्टेज विद्युत लाईन को स्थानांतरित करने के लिए भी विद्युत विभाग को पत्र लिखा गया था लेकिन वहां से भी कोई कार्यवाही अभी तक आगे नही बढ पाई है।

पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने प्रभारी मंत्री से की शिक्षक व अन्य बुनियादी सुविधाओ की मांग –

स्कूल में बुनियादी सुविधाओ के अभाव को लेकर क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने भी जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को पत्र लिखकर बाराद्वार के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल में ब्याप्त मूलभूत बुनियादी सुविधाओ के अभाव को दूर करते हुए क्षेत्र के विद्यार्थियो को बेहतर शिक्षा का लाभ मिले इस ओर कार्यवाही करते हुए स्कूल में सेटअप के अनुसार पर्याप्त शिक्षको की नियुक्ति किये जाने की मांग की गई है।

प्रातिक्रिया दे