
सक्ती- विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता रथ राम पटेल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री दिगंबर प्रसाद चौबे की अगुवाई पर न्यायालय परिसर शक्ति में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया . दिगंबर प्रसाद चौबे,स्टेट बार काउंसिल के सदस्य लीलाधर सिंह चन्द्रा,गिरधर जायसवाल, मनोज जायसवाल,राकेश रोशन महंत,ajp उदय वर्मा अधिवक्ता संघ के सचिव सुरीत चंद्रा,ऋषि केश चौबे, सुश्री अल्का जायसवाल,मनोज अग्रवाल संतोष साहू, दादू चंद्रा, प्रमोद पांडेय,भीम प्रसाद देवांगन,विनोद अग्रवाल, राजू राठौड़ डी पी सोन, बाबा शर्मा, कमल साहू सुशील नवनीत चंद्रजीत पटेल, ईश्वर गवेल परमेश्वर जायसवाल,राजेंद्र बरेठ, प्रदीप गवेल, भूरू अग्रवाल,अधिवक्ता लिपिक,प्रभात सिदार, रामनारायण देवांगन किशन यादव, जगदेव साहू एवं अधिवक्तागण एवं मित्रगण उपस्थित थे.







