सक्ती जिला

प्रभावित किसान मुआवजा के लिए आज करेंगे चक्का जाम

सक्ती/डभरा – टुंड्री से सक्ती तक सड़क निर्माण कार्य एडीबी द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया गया है प्रभावित किसानों की जमीन का  मुआवजा आज तक नहीं मिला है प्रभावित किसान कई सालों से दफ्तर के चक्कर काट रहे है। अभी तक किसानों की जमीन का मुआवजा राशि नहीं दिया गया है एडीबी कंपनी एवं भूअर्जन अधिकारी द्वारा झूठे आश्वासन दे रहे है। प्रभावित किसानों ने अपने हक की निजी भूमि की मुआवजा के लिए मुख्यमंत्री से लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारीयो को लिखित रूप में मांग कर चुके है। परंतु आज मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने 25 अप्रैल 2025 को दशहरा चौक बीएसएनल टावर टुंड्री के पास सुबह 8:00 से चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है जिसकी लिखित सूचना  जिला कलेक्टर शक्ति एवं पुलिस अधीक्षक शक्ति को दिया जा चुका है ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज दुष्यंत डन सेना चंद्र कुमार निषाद भागवत डनसेना सहित अन्य प्रभावित किसान  ने दिया है।आपको बता दें इसके पूर्व कई बार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा को ज्ञापन दिया जा चुका है फिर भी अभी तक किसानों को मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है। किसानों में भारी आक्रोश है