लखनलाल देवांगन के मंत्री बनने के बाद देवांगन समाज में उत्साह, अग्रसेन चौक में आतिशबाजी कर बांटी खुशियां, गोविंद ने कहा – समाज नई ऊंचाइयों को करेगा हासिल

सक्ती। छत्तीसगढ़ सरकार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन ने भी मंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण करने के बाद स्थानीय देवांगन समाज में भी हर्ष का माहौल रहा और समाज के बंधुओ ने नगर के अग्रसेन चौक में आतिशबाजी एवं मिठाई बताकर एक दूसरे को बधाई देते हुए अपेक्षा व्यक्त की गई कि लखन लाल देवांगन के मंत्री बनने के बाद समाज को एक गौरव मिला है और आगे भी समाज हित नहीं ऊंचाइयों को हासिल करेगा।

समाज के अध्यक्ष गोविंद देवांगन में कहा कि लखन लाल देवांगन की मेहनत का ही परिणाम है कि आज कोरबा विधानसभा से उन्होंने भारी जीत दर्ज की और आज उन्हें मंत्री बनाया गया है। निश्चित तौर पर उनके मंत्री बनने के बाद समाज को भी एक नई ऊंचाइयां प्राप्त होगी तथा उनके मंत्री बनने पर संबंधित विभाग को भी विशेष गति मिलेगी। नगर के अग्रसेन चौक में भारी संख्या में देवांगन समाज के लोग मौजूद रहे और लखन लाल देवांगन के मंत्री बनने पर एक दूसरे को बधाई देकर उनके मंत्री बनने की खुशियां बांटी। समाज के युवा एवं पदाधिकारी गण भी काफी संख्या में मौजूद रहे।