सक्ती नगर

छत्तीसगढ़ में पतन की ओर भाजपा, जनता का कांग्रेस पर भरोसा बढ़ा – भुरू अग्रवाल

सक्ती। छत्तीसगढ़ में हुए उप चुनाव को भाजपा जिस तरह से सेमीफाइनल बता रही थी। उस हिसाब से कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने नजदीकी प्रतिध्वंधी को सेमीफाइनल में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भानुप्रतापपुर में हुए उपचुनाव में जिस तरह कांग्रेस प्रत्याशी ने एकतरफा जीत हासिल किया है। उससे प्रतीत होता है की आने वाले फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सामने कोई पार्टी मुकाबले के लायक नहीं दिख रहा है। भाजपा जिस उप चुनाव को सेमी फाइनल बता रही थी उसमें उसे एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है। उक्त बातें सक्ती के युवा कांग्रेसी नेता एवं कट्टर महंत समर्थक भुरू अग्रवाल ने कही। भुरू अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भानुप्रतापपुर की जनता ने भूपेश सरकार के काम काज को ध्यान में रखते हुए मतदान किया। जनता ने कका जिंदा है के कहावत को चरितार्थ करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को उप चुनाव में एकतरफा जीत दिलाई है। चुनावी रिजल्ट ने आने वाले विधानसभा चुनाव का भविष्य तय कर दिया है। 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। कांग्रेस सरकार हमेशा से आम जनता और किसानों के हित में कार्य करता रहा है। इस बार फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।