सक्ती जिला

सक्ती एसपी अंकिता शर्मा की पहल पर बनाए जा रहे यातायात मित्र, लापरवाही की तो होगी कड़ी कार्रवाई

सक्ती। पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा के निर्देश पर यातायात नियमों का पालन करने एवं होने वाली दुर्घटनाओं नियंत्रित करने हेतु आदेशित किया गया है। यातायात मित्र कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मसनिया ग्राम कंचनपुर, ग्राम बाराद्वार ,ग्राम मुक्ता में आयोजन कर यातायात मित्र बनाया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने जिसमें होने वाली दुर्घटनाओं में कमी हो सके और दुर्घटनाओं किस कारण से हो रहा है। उसकी जानकारी भी प्राप्त किया जा सके। पहल करते हुए समस्या का निराकरण किया जा सके। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जिले में पदस्थापना के बाद यातायात नियमों का पालन एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात जागरूक मित्र की पहल किया जा रहा है और यातायात से संबंधित समस्याओं को दूर करने के निर्देश जिले भर के यातायात एवं थानों को दिए हैं। पुलिस अधीक्षक सक्ति आईपीएस अंकिता शर्मा ने गांव गांव मे यातायात जागरूक करने की पहल को लेकर ही यातायात मित्र बनाने एवं जागरूक करने हेतु कार्यक्रम चलाया गया। जिस पर यातायात प्रभारी द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील किया है कि नशे के हालत में वाहन ना चलाएं तीन सवारी ना बैठे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें एवं यातायात नियमों का पालन करें। आपके आस पास में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को देवे एवं 108, 112 को सूचित करें। जिससे एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की तत्काल इलाज हो सके एवं तीन सवारी मोटरसाइकिल चालको के ऊपर कार्रवाई करते हुए समझाइए दी गई।