पटवारी हल्का 06 के पटवारी की शिकायत मुख्य सचिव/आयुक्त राजस्व विभाग रायपुर एवं कलेक्टर सक्ति से

बेल्हाडीह (जेठा)-
ग्राम हरदी/ बोईरडीह तहसील भोथिया के शासकीय जमीनों को ऑनलाइन भू अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर गैरकानूनी रूप से अपने व्यक्ति विशेष लोगों के एवं भू माफियाओं के नाम दर्ज करने वाले प. ह. न. 06 के पटवारी विशेश्वर सिंह सिदार के विरुद्ध जांच कर प्रशासनिक एवं कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में मुकेश कुमार बंजारे अधिवक्ता के द्वारा शिकायत किया गया है बताया जा रहा है कि हल्का न. 06 के पटवारी के द्वारा ग्राम हरदी/बोईरडीह के शासकीय जमीनों को बिना तहसीलदार एवं बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के आनलाइन भू अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर अनगिनत जमीनों को अपने व्यक्ति विशेष एवं भू माफियाओं के नाम दर्ज कर बी 1 एवं खसरा पांचसाला में फर्जी नामांतरण क्रमांक दर्ज कर राजस्व अभिलेखों में फ़ेरफार किया गया है इस प्रकार राजस्व अभिलेखों में आनलाइन नाम दर्ज कर कुछ जमीनों लगभग 125 एकड़ जमीनों पर अलग अलग जिलों जैसे IndusInd बैंक बिलासपुर, axix बैंक दुर्ग,idfc बैक बेमेतरा एवं अन्य जिला के बैंकों से लोन लेकर भू माफियाओं के द्वारा जमीनों को बैंक में बंधक भी रखा गया है जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर सक्ति से किया जिसमें कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही किया जाएगा इसी प्रकार राजस्व मंत्रालय के मुख्य सचिव एवं आयुक्त को भी शिकायत किया गया है ।