धार्मिकसक्ती जिला

ग्राम सरवानी में अखंड नवधा रामायण संपन्न

बाराद्वार – निकटस्थ ग्राम पंचायत सरवानी में सोमवार को अखंड नवधा रामायण का समापन हवन, चढौत्राी एवं सहस्त्रधारा के बाद संपन्न हुआ। 22 से 31 मार्च तक आयोजित 10 दिवसीय आयोजन में ग्राम सरवानी एवं आसपास के गांव से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। अखंड नवधा रामायण के आयोजन स्थल में आचार्य हरिशंकर त्रिपाठी एवं सह आचार्य भोलाशंकर त्रिपाठी विशेष रूप से मौजूद रहे। समापन दिवस के मुख्य अतिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती सुषमा राकेश साहू थे एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच छतबाई यदुनंदन कंवर व उपसरपंच अश्वनी यादव थे। आयोजन में ग्राम सरवानी सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।