छत्तीसगढ़विशेष समाचारसक्ती जिला

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के स्वागत में रखा गया सम्मान समारोह


सक्ती। 26अगस्त को न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिगंबर चौबे की अगुवाई में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गंगा पटेल का नवीन पदस्थापना पर सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें श्रीमती गंगा पटेल बताया कि जिला सक्ती में सातवें पदस्थापना हुआ है। सबको एक साथ मिलजुल कर कार्य करने को कहा गया साथ ही पांच वर्ष पुराने केशो को शीघ्र निपटारा करने की बात कही गई

IMG 20230827 WA0005 1 kshititech
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे

जिला अधिवक्ता संघ सक्ती के परंपरा अनुसार बी. आर.साहू प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं वर्मा प्रधान न्यायाधीश कुटुम न्यायालय द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया श्री चौबे द्वारा संबोधित किया गया। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बी आर साहू , कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश राजेंद्र वर्मा साहब श्री दिगंबर प्रसाद चौबे, अधि.श्याम सुंदर अग्रवाल, मदन मोहन शर्मा एवं खिलावन राठौर मंचस्थ थे।

IMG 20230827 WA0008 kshititech

नव आगंतुक प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का पूर्व अध्यक्ष ऋषिकेश चौबे, विशेष लोक अभियोजक राकेश रोशन महंत, शकील मोहम्मद,गनी मोहम्मद,मनोज सिसोदिया,दादू चंद्र प्रमोद पांडे,सत्यवान खर्रा, सत्येंद्र सिंह सोनी, सत्यनारायण सिंह,पवन शर्मा,श्यामलाल साहू, कमल साहू,अनिल साहू भीम देवांगन संतोष साहू विनोद अग्रवाल,जगत शर्मा,रथ राम पटेल, विष्णु अग्रवाल,संजय अग्रवाल,उजित पटेल चंद्रजीत,ए आर खान,रामकिशन देवांगन,अरविंद भारद्वाज,रोहित राठौर, भूपेंद सिंग,आयुष अग्रवाल,हरि गोरे, हेमलता राठौर,सहित अधिवक्तागण ने पुष्पहार एवं पुष्प से स्वागत किए साथ ही मुंशीगण उपस्थित थे कार्यक्रम में आभार व्यक्त महेश अग्रवाल जी द्वारा किया गया एवं मंच संचालन कमलेश्वर चौबे जी द्वारा किया गया।

IMG 20230827 WA0007 kshititech