हमें एकजुट रहकर लड़ना है चुनाव, जिसे टिकट न मिले उसे नहीं होना है निराश – डिसूजा, सक्ती पहुंचकर मिली टिकट के दावेदारों से

– महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकट उम्मीदवारों से मिलने पहुंची सक्ती
सक्ती। कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात करने नगर के विश्राम गृह पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इस विधानसभा चुनाव में विजयश्री हासिल करनी है। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों जिसके लिए एकजुट होकर मैदान में उतरना है।

संगठन में महिलाओं की सशक्त भागीदारी समाज के उत्थान के लिए जरुरी है। कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। हम सभी को मिलकर विधानसभा चुनाव जीतना है और यह कोशिश करना है कि हम एक दूसरे से दोषारोपण से बचे। हम सभी को संगठन ने जो भी जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी है उसे पूरी निष्ठा इमानदारी से निभाना है।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने आगे कहा कि सभी अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे पार्टी जिसे भी टिकट देती है उसके लिए पूरी ताकत से कार्य करें। जिन्हे टिकट नहीं मिलती है उन्हें निराश नहीं होना है बल्कि जिसे मिलेगी उसके लिए हमें पुरजोर कोशिश करना है कि वह जीत दर्ज कर सके। हमारी मेहनत का आकलन हमेशा होता है और मेहनत कभी बेकार नहीं जाएगी। इसके बाद महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चंद्रपुर विधानसभा ,सक्ती विधानसभा तथा जैजैपुर विधानसभा के टिकट के उम्मीदवारों से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना।

इस अवसर चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनहरण राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जयसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर, श्यामसुंदर अग्रवाल , नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे, अमित राठौर, सरवन सिदार, गिरधर जायसवाल, सुश्री अलका जायसवाल, नरेश गेवाडीन ,श्रीमती रीना गेवाडीन ,

गीता देवांगन, राकेश रोशन महंत, जितेंद्र बहादुर सिंह, रथ राम पटेल, लाकेश्वरी देव लहरे, कुसुम लता अजगलले ,राम सजीवन देवांगन ,राइस किंग खूंटे ,कमल किशोर साहू, पिंटू ठाकुर, सोनू कुरेशी, चूड़ामणि राठौर ,शंकर देवांगन, सरपंच जिवेन्द्र राठौर, राकेश राठौर संतोष सोनी, ज्योतिष गर्ग सहित कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।
