आईटी की कार्यवाही तीसरे दिन भी रही जारी, जांच का दायरा बढ़ाया, लिंक में आने वाले लोगों से भी पूछताछ जारी

0 जांच कब तक चलेगी अंदाजा लगाना मुश्किल
0 अड़चनों के बीच आयकर अधिकारियों ने मांगी है स्थानीय पुलिस की मदद
सक्ती– आयकर विभाग की जांच शुक्रवार को भी जारी रही। जिन स्थानों पर दबिश दी थी वहां से मिली जानकारी के आधार पर कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ कर अधिकारियों ने जांच का दायरा बढाया है। तीसरे दिन की कार्यवाही में वार्ड क्रमांक 07 स्थित विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल के यहां जांच करने में काफी विलंब हो रहा है। जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के अधिकारियों की मुलाकात यहां के मुखिया से नहीं हो पाई है। जब छापा पड़ा तब वे वहां नहीं थे और अभी तक लौटे नहीं हैं। महिलाओं और बच्चों ने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया है। आयकर विभाग ने सक्ती पुलिस से भी इस संबंध में पुलिस से मदद मांगी है। सक्ती में कार्यवाही लंबी चलने की संभावना है।
विदित हो कि आयकर विभाग की आधा दर्जन से अधिक टीमों ने बुधवार को दोपहर 1 बजे सक्ती में 6 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की थी। बाद में लिंक मिलने पर महामाया मंदिर के पास स्थिति महामाया साड़ी में एक टीम ने दबिश दी और दस्तावेज खंगाले। यहां भी कार्यवाही जारी है।
3 दिनों से इनके यहां चल रही है सघन जांच-
बुधवार को पड़े छापे के बाद से अब तक अरूण अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, जगदीश बंसल, राहुल अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल(महामाया साड़ी) के यहां कार्यवाही जारी है। कई वाहनों में रायपुर से बड़े अधिकारियों की आवाजाही भी लगी हुई है। स्थानीय स्तर पर जांच में लगे अधिकारी उच्चाधिकारियों को लगातार यहां की स्थिति से भी अवगत करा रहे हैं।
सक्ती में ऐसा पहली बार, जब तीन दिनों से अधिक चली कार्यवाही-
सक्ती के जिला बनते ही हुई आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही ने पूरे जिले में तहलका मचा दिया है। सक्ती सहित जिले के बाराद्वार में भी दो व्यापारियों के यहां लगातार तीन दिनों से जांच जारी है। तीन दिनों से अधिक का समय होने जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब सक्ती में इतनी बड़ी कार्यवाही आयकर विभाग ने की हो। पहल भी कई बार सर्वे हो चुके हैं लेकिन इस बार के छापे ने जिले के व्यापारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
जमीन के कारोबार से जुड़े प्रॉपर्टी डीलरों की बढ़ी धड़कने-
जिस प्रकार सक्ती के इतिहास में पहली बार आयकर विभाग ने इतना तगड़ा छापा मारा है कि बड़े व्यापारियों की धड़कन काफी बढ़ चुकी है। खासकर प्रॉपर्टी डीलरों में बेचौनी देखने को मिल रही है। विदित हो कि जब से सक्ती जिला बना है उसके बाद से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी संख्या में जमीन खरीद-फरोख्त करने वालों की संख्या बढ़ चुकी है। ऐसे व्यापार से जुड़े हुए लोग आईटी विभाग की कार्यवाही को काफी गंभीरता से ले रहे हैं और हर पहलू पर नजर रख रहे हैं कि आयकर विभाग किस प्रकार कार्यवाही कर रहा है।
महामाया साड़ी में भी पहुंचकर मारा है छापा –
अभी तक 6 लोगों के यहां छापामार कार्यवाही चल रही थी लेकिन आईटी विभाग ने अपना दायरा बढ़ाते हुए नगर के महामाया मंदिर के पास स्थित महामाया साड़ी के प्रतिष्ठान में भी छापा मारकर कार्यवाही जारी रखी है।