डभरा

ब्रेकिंग न्यूज़ – यूरिया खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने डभरा–खरसिया मार्ग में किया चक्काजाम, आवागमन हुआ बाधित

सक्ती/डभरा । यूरिया खाद न मिलने से नाराज किसानों द्वारा डभरा-खरसिया मुख्य मार्ग में गोबरा के पास चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे  यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो रहा है। मौके पर शासन प्रशासन के आला अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन मौजूद है।

किसानों का कहना है कि प्रशासन किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराए। किसानों का आरोप है कि सहकारी समितियों में यूरिया की किल्लत है और समय पर खाद न मिलने से खरीफ की फसल खराब हो रही है।  ग्राम पंचायत गोबरा एवं चुरतेला संहिता आसपास के ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में अनुभागीय अधिकारी राजस्व डभरा से लिखित में भी शिकायत किया गया था, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा किसानों की समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, जिस वजह से किसान रोड पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।

ग्रामीण किसानों द्वारा शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगाया गया है इसके बाद भी आज तक प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। किसान खाद के लिए भटक रहे हैं। जबकि तहसील डभरा क्षेत्र के व्यापारियों के पास यूरिया डीएपी खाद अधिक दामों पर मिल रहा है। यूरिया 1000 एक हजार रूपये तक ब्लैक में व्यापारी बेच रहे है। भरपूर मात्रा में व्यापारियों के पास खाद मिल रहा है बल्कि सेवा सहकारी समितियों में खाद नहीं मिल रहा है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा आज तक कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किया गया है। न ही छापा मारा गया है दिखावे के लिए टीम गठित किया गया है जो हाथ पैर मार रही है।

प्रातिक्रिया दे