सक्ती में अनोखा रावण: आज होगा अनोखे रावण का दहन, होगा नशे रूपी बुराई का अंत, गायत्री परिवार के सदस्यों की पहल

सक्ती। नगर के स्टेशन रोड में गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा एक ऐसे अनोखे रावण का निर्माण किया गया है जिसमें प्रतीकात्मक रूप से यह संदेश देने की कोशिश की गई है। नशे किस प्रकार से हमारे जीवन में बुराई के रूप में शामिल है और इस बुराई का अंत होना चाहिए.

रावण के बनाए गए पुतले में बताया गया है की सिगरेट, गांजा, दारू, बीड़ी, गुटका, सुलोशन, तंबाकू किस प्रकार हमारे सेहत के लिए हानिकारक है और हमें इस बुराई का अंत आज से कर देने का संकल्प लेना चाहिए. गायत्री परिवार के सदस्यों ने बताया कि नशे के विरोध में लोगों में जागरूकता लाने का यह एक प्रयास है. लोगों को सभी प्रकार के नशे की बुराई से दूर होना चाहिए और विजयादशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सभी को संकल्प यह भी लेना चाहिए कि सभी हर प्रकार के नशे से दूर रहें और एक स्वस्थ जीवन की दिनचर्या को आगे बढ़ाएं.