सक्ती जिला

स्केटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने अंशिका, आरोही एवं आरना रायपुर के लिए रवाना हुई

बाराद्वार – 31 जुलाई से 3 अगस्त तक सीबीएसई द्वारा रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एशियन वर्ल्ड सीबीएसई स्कूल की तीन छात्राएं रवाना हुई है। प्रिंसिपल तोरण साहू ने बताया कि सीबीएसई द्वारा हर वर्ष अपने स्कूलो के छात्रो के लिए विभीन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराता है, यह आयोजन क्लस्टर, जोनल एवं नेशनल स्तर में होता है, जिसमें छात्र एवं छात्राओ के लिए अलग अलग आयु वर्ग के लिए विभीन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। 31 जूलाई से 3 अगस्त तक कृष्णा पब्लिक स्कूल रायुपर में आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एशियन वर्ल्ड सीबीएसई स्कूल बाराद्वार की 3 छात्राओ का चयन हुआ है। ये तीनो छत्राओ के साथ उनकी कोच भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गईं है। बाराद्वार नगर के पंकज अग्रवाल की पुत्री अंशिका अग्रवाल, नीरज अग्रवाल की पुत्री आरोही अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल की पुत्री आरना अग्रवाल के द्वारा स्कूल में आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर इन तीनो खिलाडीयो को रायपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए सेलेक्ट किया गया था। एशियन वर्ल्ड स्कूल की उनकी कोच श्रद्धा राठौर के साथ तीनो खिलाड़ी गुरूवार की शाम रेल्वे स्टेशन से रायपुर शहर के लिए ट्रेन से रवाना हुई हैं।

प्रातिक्रिया दे