सक्ती एसपी अंकिता शर्मा की थाना प्रभारियों को दो टूक, अपराध करने वालों में हो खौफ, बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान दें प्रभारी

- थाना प्रभारियों की बैठक ली, इसके बाद लाइन और सक्ती थाने का किया निरीक्षण
सक्ती । जिले की नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर थाना प्रभारियों की बैठक ली। इसके पूर्व उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात उनके द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उनकी मीटिंग ली गई। जिसमे थाना प्रभारियों से उनके थाने में घटित अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई।

उनके द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया सभी बेसिक पोलिसिंग पर ध्यान देवें। पुलिस का अपराधियों में खौफ हो और जनता में शांति व्याप्त रहे सभी बेहतर कार्य करें। इसके बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन और थाना सक्ती का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रभारी को दिया। इस दौरान एएसपी गायत्री सिंह , डीएसपी अंजली गुप्ता , प्रोब डीएसपी चंद्रहास , रक्षित निरीक्षक उमेश राय ,सभी थाना प्रभारी कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सक्ती जिले के दूसरे एसपी के रूप में संभाला पदभार –
ज्ञात हो कि आईपीएस अंकिता शर्मा 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। बेसिक ट्रेनिंग के बाद इन्हें बतौर ट्रेनिंग पोस्टिंग जिला रायपुर में सीएसपी रायपुर में पहली पोस्टिंग मिली जहा सेवा करने बाद एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन जगदलपुर में पोस्टिंग होने पर इन्होंने नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में महिला अधिकारी होने के बाद भी बेहतरीन कार्य किया, और कई मौकों पर वहा के जंगलों में टीम का नेतृत्व किया ।

सितंबर 2022 में इन्हे पुलिस अधीक्षक के रूप में अहम पोस्टिंग नवीन जिला खैरागढ़ के प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई जहां इन्होंने अपनी सेवाएं देकर जिला सक्ति के पुलिस अधीक्षक अधीक्षक के पद पर पदस्थ हुई है ।
