शिक्षा

छात्र परिषद की अध्यक्ष बनीं अपराजिता

अड़भार- नगर के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा 12 वीं की होनहार छात्रा अपराजिता शर्मा को छात्र परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। अपराजिता प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रहीं है। जिम्मेदारी मिलने पर उन्होनें कहा कि वे इसका बखूबी निर्वहन करेंगी। उनके अध्यक्ष बनने के बाद विद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

img 20240905 wa02291792743123773445759 kshititech